वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को काफी मजबूत बताया है और कहा है कि जो भी टीम भारत को हराएगी, वही वर्ल्ड कप जीत सकती है।
वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम काफी जबरदस्त नजर आ रही है। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही इस वक्त फॉर्म में हैं। भारत ने हाल ही में एशिया कप का टाइटल जीता था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज इस वक्त फॉर्म में हैं। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, इशान किशन और केएल राहुल समेत हर एक बल्लेबाज बेहतरीन लय में लग रहा है।
भारत की टीम सबसे बेस्ट है - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक अगर भारतीय टीम ने अपनी तरफ से गलती नहीं की तो फिर उन्हें हराना काफी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
भारत की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में अकेली ऐसी टीम है जिसने अपना स्तर इतना ऊंचा उठाया है। हर कोई वर्ल्ड कप की टॉप-4 टीम के बारे में बात कर रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि जो भी टीम भारत को हराएगी, वही वर्ल्ड कप को जीतेगी। भारत की टीम सबसे बेस्ट है। उनकी बैटिंग पूरी तरह से कंपलीट है और गेंदबाजी भी इन परिस्थितियों के लिए काफी सही है। अगर टीम ने अपनी तरफ से कोई गलती नहीं की तो मुझे नहीं लगता है कि कोई भी टीम उनके पास भी आ पाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी यही बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत की बल्लेबाजी इस वक्त काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है और इसी वजह से जो भी टीम इंडिया को हराएगी, वही टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत पाएगी।