3 टीम जिन्होंने सबसे ज्यादा बार जीते ICC टूर्नामेंट, भारत ने वेस्टइंडीज को छोड़ा पीछे

South Africa v India: Final - ICC Men
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतकर रचा इतिहास

Team With most ICC Trophies: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया। 11 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत ने किसी आईसीसी ट्रॉफी पर अपना कप्जा जमाया है। टी20 वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत से पहले भारत ने आखिरी बार 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार खेल दिखाया। कोई भी विरोधी टीम भारत को एक भी मैच हरा नहीं पाई।

Ad

वर्ल्ड कप जीतना भारत के लिए बहुत खास रहा। भारत ने क्रिकेट इतिहास में छठी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम किया। ऐसे में आज हम आपको टॉप 3 टीम के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईसीसी के टूर्नामेंट जीते हैं।

सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली टॉप 3 टीम

3. वेस्टइंडीज (5 आईसीसी टूर्नामेंट)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम शुरुआत से ही सबसे सफल और खतरनाक टीम में से एक मानी जाती रही है। कैरेबियाई टीम अपने दिन पर किसी भी विरोधी टीम के छक्के छुड़ा देती है। वेस्टइंडीज ने अब तक 5 आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं। इनमें दो वनडे वर्ल्ड कप, 1 चैंपियंस ट्रॉफी और दो बार टी20 वर्ल्ड कप शामिल हैं। हालांकि कैरेबियाई टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर सकी और सुपर 8 के बाद बाहर हो गई।

2. भारत (6 आईसीसी टूर्नामेंट)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ दिया है। भारत अब 6 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाली टीम बन गई है। वर्तमान समय में भारत को सबसे मजबूत टीम में शामिल किया जाता है। टीम ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग हर डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया है। क्रिकेट के इतिहास में भारत ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप, 2 बार टी20 वर्ल्ड कप और 2 बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।

Ad

1. ऑस्ट्रेलिया (10 आईसीसी टूर्नामेंट)

इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम है। ऑस्ट्रेलिया का शुरुआत से आईसीसी टूर्नामेंट में दबदबा रहा है। क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंगारू टीम ने क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 10 आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार वनडे वर्ल्ड कप, 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी, 1 बार टी20 वर्ल्ड कप और 1 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications