इस वर्ष तमिलनाडु के डिंडीगुल में होने वाले दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए तीनों टीमों की घोषणा कर दी गई है। इंडिया ब्लू के लिए फैज फजल, इंडिया रेड के लिए अभिनव मुकुंद और इंडिया ग्रीन के लिए पार्थिव पटेल को कप्तान नियुक्त किया गया है। चार दिन तक चलने वाला टूर्नामेंट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा और 17 अगस्त से शुरू होगा। इस त्रिकोणीय टूर्नामेंट में तीन लीग मैच होंगे और चौथा मुकाबला फाइनल के रूप में खेला जाएगा। डिंडीगुल में अंतिम मैच होगा। पहले दिलीप ट्रॉफी एमए चिदम्बरम स्टेडियम में कराया जाना था लेकिन बाद में इसे डिंडीगुल स्थानांतरित कर दिया गया। पहला मुकाबला इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच 17 अगस्त को खेला जाएगा। ये चार दिवसीय मुकाबले डे-नाइट प्रारूप में खेले जाएंगे। इंडिया रेड का अगला मैच इंडिया ब्लू से 23 अगस्त से खेला जाएगा। अंतिम लीग मुकाबला 29 अगस्त से इंडिया इंडिया ग्रीन और इंडिया ब्लू के बीच खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। टीमें इंडिया ब्लू फैज फजल (कप्तान) अभिषेक रमन, अनमोलप्रीत सिंह, गणेश सतीश, एन गांगटा, ध्रुव शोरी, केएस भरत, अक्षय वाखड़े, सौरव कुमार, स्वप्निल सिंह, बेसिल थम्पी, बी अयप्पा, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी। इंडिया रेड अभिनव मुकुंद (कप्तान), आरआर संजय, आशुतोष सिंह, बाबा अपराजित, ऋतिक चटर्जी, बी संदीप, अभिषेक गुप्ता, एस नदीम, मिहिर हिरवानी, परवेज रसूल, आर गुरबानी, ए मिथुन, इशान पोरेल, पृथ्वी राज। इंडिया ग्रीन पार्थिव पटेल (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, प्रियांक पांचाल, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत मान, बाबा इन्द्रजीत, वीपी सोलंकी, जलज सक्सेना, कर्ण शर्मा, विकास मिश्रा, के विग्नेश, अंकित राजपूत, अशोक डिंडा, अतिथ सेठ।