भारत का दौरा करने वाली टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगी अभ्यास मैच: बीसीसीआई

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया कि भारत का दौरा करने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेंगी। इससे नई टीमों को अंतर्राष्ट्रीय मैचों का ज्यादा अनुभव मिलेगा। अमिताभ चौधरी इस समय दोनों देशों के बीच क्रिकेट की बातचीत के लिए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गए हुए हैं। अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 14 से 18 जून तक बैंगलोर में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने वाली है। चौधरी ने कहा कि इससे खिलाड़ियों का हौसला काफी बलुंद होगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन अातिफ मार्शल ने कहा, "अफगानिस्तान को अब आईसीसी की मान्यता प्राप्त है और हम बीसीसआई के साथ अपने रिश्ते को आगे लेकर जाना चाहते हैं। इससे हमारे खेल में भी काफी सुधार आएगा।" अमिताभ चौधरी ने इसके अलावा कहा, "हम अफगानिस्तान के खिलाफ उनका पहला टेस्ट मैच खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और हम इस मौके को अपने हाथ से नहीं देना चाहते थे। इससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट में काफी सुधार आएगा और शांति का संदेश भी जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को भारत में काफी पसंद किया जाता है और आईपीएल में हिस्सा लेने के कारण उन्हें हर कोई जानता भी है।" आपको बता दें हाल ही में आईपीएल में खेलते हुए अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने शानदार प्रदर्शन किया और सबको काफी प्रभावित भी किया। मार्शल ने इसके अलावा बीसीसीआई को अफगानिस्तान को अपने घरेलू मैचों की मेजबानी करने के लिए स्टेडियम देने के लिए शुक्रिया कहा। अफगानिस्तान की टीम पहले ग्रेटर नोएडा में घरेलू मैच खेलती थी, तो अब वो देहरादून में होम मुकाबले खेलेंगे। अफगानिस्तान की टीम अपने नए घरेलू मैदान देहरादून में 3 जून से बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश की टीम 3, 5 और 7 जून को टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।