पाकिस्तान- 1982 से 2006, 24 साल
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान भी अपना शानदार दौर बना चुकी है। पाकिस्तान ने भी काफी लंबे समय तक इंग्लैंड में अपनी सफलता को बरकरार रखा। 1982 में सीरीज हारने के बाद 1987 में इमरान के ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान की जीत का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद पाकिस्तान की टीम 19 सालों तक अपराजेय रही। इस दौरान पाकिस्तान को वसीम, वकार, अकीब जावेद और बाद में शोएब अख्तर के अलावा स्पिन गेंदबाजी में अब्दुल कादिर, मुश्ताक अहमद, सकलैन मुश्ताक जैसे खिलाड़ियों का जीत में साथ नसीब हुआ। 27 सालों तक पाकिस्तान ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। 1982 और 2006 के बीच पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेल। इनमें से पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की तो वहीं दो मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच सात मैच ड्रॉ खेले गए।