IPL: इंडियन प्रीमीयर लीग के इतिहास में अब तक सबसे अधिक शतक लगाने वाली टीमें

एक क्रिकेटर के लिये शतक लगाने से बड़ा कीर्तिमान नही होता है। ऐसे में जब यह कीर्तिमान टी -20 मैच में हासिल किया जाता है, तो उसका महत्व और भी अधिक हो जाता है, क्योंकि इस प्रारूप में एक शतक लगाने के लिये आपको केवल 40-50 गेंदें ही मिलती है। आईपीएल, इस खेल के सबसे छोटा प्रारूप का प्रतीक है, अब तक देखा गया है कि लगभग 30 अलग-अलग बल्लेबाजों ने 47 शतक लगाए हैं। यह ध्यान देने योग्य बात है कि अब तक 12 फ्रैंचाइजी में से 9 के नाम ही शतक रहा है। केवल सहारा पुणे वॉरियर्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और गुजरात लायंस ने अपने खिलाड़ियों से शतक नहीं देखा। आइए एक नज़र डालते हैं, इस प्रतियोगिता के पिछले 10 सीज़न में प्रत्येक आईपीएल टीम द्वारा जड़े गये शतकों की सूची पर:

# 9 कोलकाता नाइट राइडर्स (1 शतक)

केकेआर के नाम पिछले 10 साल में सिर्फ एक और एकमात्र शतक है। यह शतक इंडियन प्रीमीयर लीग के पहले सीजन में आया था जब बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला था और विरोधी टीम भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी। ब्रेंडन मैकुलम ने केकेआर के लिए पारी शुरू की और 73 गेंदों में सनसनीखेज 158 रन बनाए। मैकुलम की इस पारी ने प्रतियोगिता के शेष मैचों के लिये नींव बनाई,और बिना किसी संदेह के ये पारी अभी भी सबसे यादगार पलों में से एक है। दुर्भाग्य से केकेआर के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक 7 शतक भी जड़े गये हैं। https://youtu.be/bHAfkX_-SXI

# 8 राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट (2 शतक)

आईपीएल से बाहर हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के नाम 2 शतक हैं जो कि स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स के बल्लों से आये हैं। दो शतकों के बीच बस अंतर यह था कि जब स्मिथ ने अपना पहला आईपीएल शतक बनाया था, तो उनकी टीम के नाम पर एक अतिरिक्त "एस" था। दोनों शतक पुणे में बनाये गये, दोनों बल्लेबाजों ने एक ही प्रतिद्वंद्वी गुजरात लॉयंस के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। स्मिथ ने 101 रन बनाए जबकि स्टोक्स ने दो रनों से अपना स्कोर बेहतर बनाया, और 103 पर नाबाद रहे।

# 7 सनराइज़र्स हैदराबाद / डेक्कन चार्जर्स (3 शतक)

प्रतियोगिता में अब तक हैदराबाद टीम ने 3 शतक लगाए हैं। इनमें से दो डेक्कन चार्जर्स के पास आये थे जबकि शेष एक सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। एंड्रयू साइमंड्स चार्जर्स के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे, जब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 117 रन बनाए थे। उस शतक के तीन दिन बाद, एडम गिलक्रिस्ट ने एक मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 47 गेंदों का सामना करते हुए हैरतअंगेज़ नाबाद 109 रन बनाये। दोनों ही शतक आईपीएल के पहले संस्करण में बनाए गए थे। डेविड वॉर्नर एसआरएच से पहले शतक बनाने वाले खिलाड़ी थे, जब उन्होंने केकेआर के खिलाफ 126 रन बनाए थे जिसमें 10 चौके और 8 छक्के शामिल थे।

# 6 राजस्थान रॉयल्स (4 शतक)

इंडियन प्रीमीयर लीग की शुरुआती चैंपियन की ओर से प्रतियोगिता में अब तक चार शतक जड़े गये हैं और इस साल कुछ और जोड़ने की सोच रहे होंगे। यूसुफ पठान ने 2010 में रॉयल्स के लिए शतक लगाया जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रनों की यादगार पारी खेली। उस पारी को शेन वॉर्न ने अपने जीवनकाल में देखी सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक माना था। 2012 में आरसीबी के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने एक शतक लगाया था जबकि शेष दो शतक शेन वॉटसन ने बनाए। चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के खिलाफ इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने शतक जड़े थे। उन्होंने सीएसके और केकेआर के खिलाफ क्रमशः 101 और 104 नाबाद रन बनाए। https://youtu.be/9d6I8oaJnXU

# 5 मुंबई इंडियंस (4 शतक)

अब तक की सबसे सफल आईपीएल टीम के नाम 10 सीज़न में 4 शतक हैं। सनथ जयसूर्या मुंबई के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे जब उन्होंने सीएसके के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे। यह उस सीजन की सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक थी, जहां उन्होंने 11 छक्के लगाए थे। सचिन तेंदुलकर टीम की ओर से शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे, जब उन्होंने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ एक शतक जड़ा, यह आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा शतक था और दुख की बात यह रही की यह शतक टीम की हार में आया था। रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ एक शतक बनाया जबकि लेन्डल सिमन्स ने पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में एक बेहतरीन शतक लगाया। https://youtu.be/ik8IYveNM-Q

# 4 चेन्नई सुपर किंग्स (5 शतक)

माइकल हसी लीग के इतिहास में शतक जड़ने वाले दूसरे और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। ब्रेंडन मैकुलम की आरसीबी के खिलाफ शतकीय पारी के एक दिन बाद हसी ने किंग्स-XI पंजाब के खिलाफ नाबाद 116 रन बनाए। मुरली विजय ने इस प्रारूप में तब खुद की एक अलग पहचान बनाई जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 127 रन बनाये और चेन्नई की अंतिम ग्यारह में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। विजय ने दो साल बाद डेयरडेविल्स के खिलाफ चेपॉक में शानदार 116 रनों की पारी खेली। आईपीएल के महान खिलाड़ी सुरेश रैना ने किंग्स-XI के खिलाफ 2013 में अपना पहला शतक बनाया। ब्रेंडन मैकुलम ने तब आईपीएल इतिहास का एक रिकॉर्ड बनाया जब वह दो अलग-अलग क्लबों के साथ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, जब उन्होंने सुपरकिंग्स के लिए एसआरएच के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेली।

# 3 दिल्ली डेयरडेविल्स (7 शतक)

हालांकि, आईपीएल के इतिहास में कई आंकड़ों में राजधानी की यह टीम में खुद को शीर्ष तीन में नही पाती है, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां डेयरडेविल्स सात शतकों के साथ खड़े हैं। डबर्न में सीएसके के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाकर एबी डीविलियर्स इस टीम की ओर से शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। डेविड वॉर्नर शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे, जबकि वीरेंदर सहवाग दिल्ली के लिये शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे, उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 119 रन बनाए। केविन पीटरसन और डेविड वॉर्नर ने फिर से उसी विरोधी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक लगाया। क्विंटन डी कॉक ने आरसीबी के खिलाफ 2016 में डीडी का अगला शतक लगाया था। शायद यही पारी भी थी, जिसके चलते पिछले महीने की नीलामी में बैंगलोर ने उनका बतौर विकेटकीपर चयन किया था। इसके बाद पिछले सीज़न में संजू सैमसन ने 102 रन पुणे में आरपीएस के खिलाफ़ बनाए और इस प्रकार 7 बड़ी पारियों की इस सूची में दिल्ली तीसरे स्थान पर आ गया।

# 2 किंग्स-XI पंजाब (9 शतक)

हालांकि पंजाब की टीम ने प्रतियोगिता में ज्यादा सफलता नहीं प्राप्त की है, मगर उनके बल्लेबाजों ने शतक जड़ने के मामले में वर्चस्व हासिल किया है। अपने ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले प्रयास में, रॉयल्स के खिलाफ शॉन मार्श ने 115 रनों की शानदार पारी खेली। महेला जयवर्धने और पॉल वाल्थाटी ने भी इस सूची में अपना नाम शामिल किया, विशेषकर वल्थाटी, जो विशेष रूप से आक्रामक परियों के चलते राष्ट्रीय स्तर पर सबकी नज़र में भी आये। एडम गिलक्रिस्ट ने आरसीबी के खिलाफ धर्मशाला में एक शतक जड़ा, जबकि डेविड मिलर ने 2013 में दो साल बाद इसी विरोधी के खिलाफ एक और बड़ा स्कोर बनाया। वीरेंदर सहवाग की एक साल बाद फिर से वापसी हुई जब उन्होंने सीएसके के खिलाफ प्लेऑफ में 122 रन बनाए थे। इस बीच, ऋद्धिमान साहा अगले पंजाब के खिलाड़ी थे, जब उन्होंने केकेआर के खिलाफ 2016 के फाइनल में 115 नाबाद रन बनाये थे। हाशिम अमला ने फिर पंजाब की ओर से दो शतक बनाए और इस खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी क्षमता को साबित किया। https://youtu.be/q5ZLT2HIz70

# 1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (12 शतक)

जब आप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भारी भरकम बल्लेबाजी क्रम को देखते हैं, तो यह आश्चर्य नहीं होता है कि सबसे अधिक शतक की सूची में यह टीम शीर्ष पर होगी। मनीष पांडे चैलेंजर्स के लिए पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे और पहले भारतीय भी थे, जब उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 114 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए अपने पहले मैच में अपनी पूर्व टीम केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में एक यादगार शतक लगाया। कुल मिलाकर, वेस्टइंडीज के इस 'पावर हाउस' ने अपने 6 साल के कार्यकाल में आरसीबी के लिए 5 शतक लगाए। विराट कोहली 4 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं और यह जानना जरुरी है कि यह चारों ही शतक उनके बल्ले से 2016 के सीजन आये हैं। इसके बाद एबी डीविलियर्स हैं जिनके नाम 2 शतक हैं। वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी 133 रनों की नाबाद पारी को आज भी आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक माना जाता है। लेखक: सुमेध पांडे अनुवादक: राहुल पांडे

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications