एक क्रिकेटर के लिये शतक लगाने से बड़ा कीर्तिमान नही होता है। ऐसे में जब यह कीर्तिमान टी -20 मैच में हासिल किया जाता है, तो उसका महत्व और भी अधिक हो जाता है, क्योंकि इस प्रारूप में एक शतक लगाने के लिये आपको केवल 40-50 गेंदें ही मिलती है।
आईपीएल, इस खेल के सबसे छोटा प्रारूप का प्रतीक है, अब तक देखा गया है कि लगभग 30 अलग-अलग बल्लेबाजों ने 47 शतक लगाए हैं। यह ध्यान देने योग्य बात है कि अब तक 12 फ्रैंचाइजी में से 9 के नाम ही शतक रहा है। केवल सहारा पुणे वॉरियर्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और गुजरात लायंस ने अपने खिलाड़ियों से शतक नहीं देखा।
आइए एक नज़र डालते हैं, इस प्रतियोगिता के पिछले 10 सीज़न में प्रत्येक आईपीएल टीम द्वारा जड़े गये शतकों की सूची पर:
# 9 कोलकाता नाइट राइडर्स (1 शतक)
1 / 9
NEXT
Published 09 Feb 2018, 13:45 IST