# 8 राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट (2 शतक)
आईपीएल से बाहर हो चुकी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के नाम 2 शतक हैं जो कि स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स के बल्लों से आये हैं। दो शतकों के बीच बस अंतर यह था कि जब स्मिथ ने अपना पहला आईपीएल शतक बनाया था, तो उनकी टीम के नाम पर एक अतिरिक्त "एस" था। दोनों शतक पुणे में बनाये गये, दोनों बल्लेबाजों ने एक ही प्रतिद्वंद्वी गुजरात लॉयंस के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। स्मिथ ने 101 रन बनाए जबकि स्टोक्स ने दो रनों से अपना स्कोर बेहतर बनाया, और 103 पर नाबाद रहे।
Edited by Staff Editor