# 5 मुंबई इंडियंस (4 शतक)
Ad
अब तक की सबसे सफल आईपीएल टीम के नाम 10 सीज़न में 4 शतक हैं। सनथ जयसूर्या मुंबई के लिए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे जब उन्होंने सीएसके के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे। यह उस सीजन की सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक थी, जहां उन्होंने 11 छक्के लगाए थे। सचिन तेंदुलकर टीम की ओर से शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे, जब उन्होंने कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ एक शतक जड़ा, यह आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा शतक था और दुख की बात यह रही की यह शतक टीम की हार में आया था। रोहित शर्मा ने केकेआर के खिलाफ एक शतक बनाया जबकि लेन्डल सिमन्स ने पंजाब के खिलाफ मुंबई के लिए करो या मरो वाले मुकाबले में एक बेहतरीन शतक लगाया। https://youtu.be/ik8IYveNM-Q
Edited by Staff Editor