# 3 दिल्ली डेयरडेविल्स (7 शतक)
हालांकि, आईपीएल के इतिहास में कई आंकड़ों में राजधानी की यह टीम में खुद को शीर्ष तीन में नही पाती है, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां डेयरडेविल्स सात शतकों के साथ खड़े हैं। डबर्न में सीएसके के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाकर एबी डीविलियर्स इस टीम की ओर से शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। डेविड वॉर्नर शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे, जबकि वीरेंदर सहवाग दिल्ली के लिये शतक लगाने वाले पहले भारतीय थे, उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 119 रन बनाए। केविन पीटरसन और डेविड वॉर्नर ने फिर से उसी विरोधी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतक लगाया। क्विंटन डी कॉक ने आरसीबी के खिलाफ 2016 में डीडी का अगला शतक लगाया था। शायद यही पारी भी थी, जिसके चलते पिछले महीने की नीलामी में बैंगलोर ने उनका बतौर विकेटकीपर चयन किया था। इसके बाद पिछले सीज़न में संजू सैमसन ने 102 रन पुणे में आरपीएस के खिलाफ़ बनाए और इस प्रकार 7 बड़ी पारियों की इस सूची में दिल्ली तीसरे स्थान पर आ गया।