# 1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (12 शतक)
जब आप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भारी भरकम बल्लेबाजी क्रम को देखते हैं, तो यह आश्चर्य नहीं होता है कि सबसे अधिक शतक की सूची में यह टीम शीर्ष पर होगी। मनीष पांडे चैलेंजर्स के लिए पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे और पहले भारतीय भी थे, जब उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 114 रन बनाए थे। क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए अपने पहले मैच में अपनी पूर्व टीम केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में एक यादगार शतक लगाया। कुल मिलाकर, वेस्टइंडीज के इस 'पावर हाउस' ने अपने 6 साल के कार्यकाल में आरसीबी के लिए 5 शतक लगाए। विराट कोहली 4 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं और यह जानना जरुरी है कि यह चारों ही शतक उनके बल्ले से 2016 के सीजन आये हैं। इसके बाद एबी डीविलियर्स हैं जिनके नाम 2 शतक हैं। वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी 133 रनों की नाबाद पारी को आज भी आईपीएल की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक माना जाता है। लेखक: सुमेध पांडे अनुवादक: राहुल पांडे