स्टंप कैमरा
Ad
आज के दौर में हॉक आई व्यू का चलन काफ़ी बढ़ गया है और इस चीज़ पर भी ध्यान दिया जाता है कि मिडिल स्टंप से मैच कैसा दिखता है। स्टंप कैमरे से तीसरे अंपयार को ये पता लगाने में मदद मिलती है कि रन आउट या स्टंपिंग हुई है या नहीं, बल्लेबाज़ क्रीज़ से बाहर है या अंदर। स्टंप कैमरे से व्यू काफ़ी अच्छा और अलग तरीके से आता है, इससे मैच में रोमांच पैदा होता है।
Edited by Staff Editor