बॉल ट्रैकिंग (हॉक आई)
Ad
बॉल ट्रैकिंग एक ऐसी तकनीक है जिससे पता चलता है कि बॉल किस दिशा से होकर बल्लेबाज़ या स्टंप तक पहुंची है। अगर दूसरी भाषा में कहें तो इस तकनीक से गेंद के पूरे सफ़र का ब्योरा मिलता है। इससे ये भी जानकारी मिलती है कि गेंदबाज़ किस तरह से गेंद फेंक रहा है और बल्लेबाज़ किस दिशा में गेंद को पहुंचा रहा है। इस तकनीक से स्विंग/सीम, स्पिन, बाउंस और कई अन्य तरह की बातों का पता चलता है। LBW का पता लगाने में इसका सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। डीआरएस में इस तकनीक का अहम योगदान होता है।
Edited by Staff Editor