वैगन व्हील और पिच मैप
Ad
ये 2 ऐसी तकनीक है जिसकी सहारे मैच की रणनीती तैयार करने में मदद मिलती है। वैगन व्हील एक ऐसी तकनीक है जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि कोई बल्लेबाज़ ज़्यादा शॉट किस दिशा में लगाता है। कोई बल्लेबाज़ कहां और कैसे चौके-छक्के जड़ता है और कहां वो सिंगल या 2 रन लेता है। इससे बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ फ़ील्डिंग सेट करने में मदद मिलती है। इससे किसी भी टीम को अपने प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलती है।
Edited by Staff Editor