LED गिल्लियां
Ad
स्टंप और गिल्लियों में वक़्त के साथ कई बदलाव किए गए हैं। स्टंप में कैमरे लगाए गए जिससे स्टंप व्यू मिल सके। लेकिन आज के दौर में गिल्लियां भी आधुनिक हो गईं हैं। गिल्लियों में एलईडी लाइट लगी होती है जिससे ये पता लगाया जा सके कि गिल्लियां स्थिर हैं या हिल गई हैं। इससे रन आउट या स्टंप आउट या हिट विकेट का पता लगाने में मदद मिलती है। इस तरह कि गिल्लियों में एक प्रकार का सेंसर लगा होता है जो किसी प्रकार के बदलाव के बाद जल उठता है। अगर गिल्लियां स्थिर हैं जो स्टंप से लाइट नहीं जलेगी, लेकिन अगर उसे हिलाने की कोशिश की गई तो बत्ती जल उठेगी।
Edited by Staff Editor