4 सीजन तक IPL का हिस्सा रहे थे तेजस्वी यादव, इस टीम ने ऑक्शन में लगाया था दांव

Bihar Politics And Governance - Source: Getty
तेजस्वी यादव IPL का भी रह चुके हैं हिस्सा

RJD Leader Tejashwi Yadav IPL Career : आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को लेकर इन दिनों काफी चर्चा चल रही है। वैसे तो तेजस्वी यादव हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन इस बार वो क्रिकेट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विराट कोहली कभी उनकी कप्तानी में खेले थे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Ad

तेजस्वी यादव का यह बयान सामने आने के बाद अब फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं। लोग यह जानना चाहते हैं कि कब तेजस्वी यादव की कप्तानी में विराट कोहली ने खेला था। खबरों के मुताबिक अंडर-15 और अंडर-19 लेवल पर तेजस्वी यादव ने दिल्ली टीम की कप्तानी की थी और तब विराट कोहली उस टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा तेजस्वी यादव झारखंड के लिए लिस्ट ए क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रह चुके हैं तेजस्वी यादव

वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि तेजस्वी यादव आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल के पहले सीजन के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 8 लाख रुपए में खरीदा था लेकिन तेजस्वी को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद 2009 के आईपीएल सीजन में भी दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेजस्वी को 8 लाख में बरकरार रखा। आईपीएल 2010 का सीजन तेजस्वी ने नहीं खेला था। हालांकि 2011 और 2012 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 10-10 लाख रुपए के साथ साइन किया। हालांकि चारों ही सीजन तेजस्वी यादव को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

तेजस्वी यादव के अगर फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने एक मैच झारखंड के लिए खेला था, जिसमें सिर्फ 20 रन बनाए थे। इसके अलावा दो लिस्ट ए मैच में उनके नाम 14 रन दर्ज हैं और उन्होंने एक विकेट भी इस दौरान लिया था। जबकि 4 टी20 मुकाबले भी उन्होंने खेले थे, जिसमें 3 रन बनाए थे। इस तरह तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और जल्द ही उन्हें मैदान से दूर होना पड़ा।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications