तेलंगाना में जन्मी सिंधुजा रेड्डी नामक लड़की संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए तैयार हैं। इस 26 वर्षीय महिला खिलाड़ी को विकेटकीपर महिला बल्लेबाजी के तौर पर ड्राफ्ट किया गया है। तेलंगाना सरकार द्वारा एक प्रेस वक्तव्य जारी कर इस बात की पुष्टि की गई। रेड्डी अब स्कॉटलैंड जाकर महिला टी20 विश्वकप क्वालीफायर्स मुकाबलों में यूएसए की तरफ से शिरकत करेंगी। आईसीसी युरोप टी20 क्वालीफायर अगस्त में स्कॉटलैंड में खेला जाएगा। संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर किया गया है। ये ट्रायल आईसीसी अमेरिका द्वारा आयोजित किये गए थे। यूनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट संघ को एक सप्ताह पहले बर्खास्त करने के बाद आईसीसी अमेरिका वहां के क्रिकेट में हावी रहने वाला नाम है। सिद्धार्थ रेड्डी के साथ शादी होने से पहले सिंधुजा रेड्डी ने भारत में रहकर अपनी पढाई पूरी की है। उन्होंने बी टेक के बाद मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा हासिल की है। उनके अलावा इस टीम में एक और भारतीय ने जगह बनाई है, जिसका नाम सिन्धु श्रीहर्षा है। यह महिला खिलाड़ी पहले भारत की महिला 'A' तथा अंडर 21 टीमों से खेल चुकी है। इस यूएसए ओपनर ने नवम्बर 2015 में पाकिस्तान के विरुद्ध अपना अंतिम अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेला था। स्कॉटलैंड में होने वाले मैचों में युएसए का पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ डबल रॉबिन राउंड स्तर पर होगा। पिछले वर्ष आईसीसी ने घोषणा की थी कि युएसए की टीम को वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश दिया जाएगा, इसी के तहत वे इस क्वालीफायर टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के आयोजन का समय 14 अगस्त से 19 अगस्त के बीच है। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीमों को 2018 में आयोजित होने वाले महिला टी20 विश्वकप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। यह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर आयोजित होना है। शादी के बाद दूसरे देश की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाकर सिंधुजा रेड्डी ने सभी के लिए मिशाल कायम करने के साथ ही देश को भी गौरवान्वित किया है।