आईसीसी महिला विश्वकप 2017 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। साथ ही भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अपने लाजवाब खेल की बदौलत पूरे देशवासियों के दिलों में जगह भी बनाई। अब टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) ने भी मिताली राज की तारीफ की है। एचसीए के एक आधिकारिक सूत्र ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "हमें मिताली राज पर बहुत गर्व है। उन्होंने बेहतरीन तरीके से भारतीय टीम की कप्तानी निभाई। इस वजह से हम विश्वकप के फाइनल में प्रवेश कर सके। वहां की परिस्थितियां बिलकुल भिन्न थीं।" मिताली राज ने विश्वकप 2017 में भारत की कप्तानी की, लेकिन वो अपनी टीम को पहला खिताब नहीं दिला पायीं। मगर उन्होंने देशवासियों के दिलों में जगह ज़रूर बनाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक तेलंगाना सरकार ने मिताली राज को 1 करोड़ रूपये का नगद पुरस्कार और एक प्लॉट देने की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने मिताली राज से मिलकर उन्हें मुबारकबाद दी और इस बात का ऐलान किया। इससे पहले भी तेलंगाना राज्य बनने से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने साल 2005 में मिताली राज को प्लॉट देने की घोषणा की थी। मिताली राज के सम्मान के अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने पूनम राउत, मोना मेश्राम और स्मृति मंधना को 50-50 लाख रूपये देने की घोषणा की थी। इंग्लैंड दौर पर टीम के साथ मौजूद दो फिजियोथेरेपिस्ट, तृप्ति भट्टाचार्य और रश्मी पवार को भी महाराष्ट्र सरकार ने 50-50 लाख की धनराशि देने का ऐलान किया था। गौरतलब है कि महिला विश्वकप 2017 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा। मिताली राज की टीम ने टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर (171*) ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। इसके बाद विश्वकप के फाइनल में भारत के सामने मेजबान इंग्लैंड को हराने की चुनौती थी। भारत के पास पहली बार महिला विश्वकप का खिताब जीतने का मौका था। मगर टीम इंडिया ने इस मौके को गंवा दिया और खिताब भी हार गई। फिर भी भारतीय महिला खिलाड़ियों की पूरे विश्व में जमकर सराहना हो रही है।