Sunrisers Eastern Cape Release Seven Players: आईपीएल की तर्ज पर दक्षिण अफ्रीका में खेली जाने वाली SA20 लीग का तीसरा सीजन 2025 में खेला जाना है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आगामी सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजी के स्क्वाड में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरे सीजन से पहले सात खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड से रिलीज किया है। इनमें कई प्रमुख खिलाड़ियो के नाम भी शामिल हैं।
सनराइजर्स ने इन 7 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
एडेन मार्करम की अगुवाई वाली टीम ने जिन 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया हैं। इनमें टेम्बा बावुमा, डेविड मलान, एडम रॉसिंग्टन, डेनियल वॉरेल, सरेल इरवे, ब्रायडन कार्स और अयाबुलेला जिकामाने का नाम शामिल है।
फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए एक मजबूत स्क्वाड तैयार करना चाहती है। यही वजह है कि उसे इन खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है। वहीं, इससे पहले 30 जुलाई को सनराइजर्स की टीम ने SA20 2025 के लिए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली, क्रेग ओवरटन और नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेरवे को साइन किया भी किया।
क्रॉली और ओवरटन पहली बार इस लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे। क्रॉली का अभी तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं हुआ है। फिर भी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। दूसरी तरफ, ओवरटन को घरेलू टी20 लीग्स में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है। वैन डेर मेरवे SA20 लीग के पहले सीजन में सनराइजर्स का हिस्सा रह चुके हैं। तीसरे सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने अपने हेड कोच भी बदला है।
गौरतलब हो कि सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस मेगा लीग के हुए दोनों सीजन में ख़िताब अपने नाम किया है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि डिफेंडिंग चैंपियन अपना टाइटल डिफेंड करने में पूरी तरह से सफल होगी।
SA20 लीग के तीसरे सीजन का शेड्यूल
SA20 लीग के तीसरे सीजन 9 जनवरी 2025 से शुरू होगा, जबकि फाइनल मैच 8 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। उसी ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, यूएई में ILT20 और बांग्लादेश प्रीमियर लीग के होने की भी उम्मीद है।