बॉल टेम्परिंग मामले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की आलोचना करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर कोई इस घटना के लिए ऑस्ट्रेलिया का मजाक बना रहा है। इसी कड़ी में पूर्व कंगारू विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का नाम भी जुड़ गया है। गिलक्रिस्ट ने टेम्परिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए स्टीव को इसके लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। अपने जमाने में ताबड़तोड़ खेल के लिए मशहूर रहे इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का आज हर तरफ मजाक बन रहा है और इसके लिए स्टीव स्मिथ जिम्मेदार हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार गिलक्रिस्ट ने इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहते हुए भावुक होने की बात कही है। इससे उन्हें काफी हैरानी हुई है। गौरतलब है कि बॉल की वास्तविक स्थिति बदलने के लिए ड्रेसिंग रूम में रणनीति बनाकर मैदान पर उसे लागू किया था और ब्रैन्क्रोफ्ट को कैमरे पर पकड लिया गया था। दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान ने गलती मान ली और अगले दिन कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया था। इसके बाद चौथे दिन टिम पेन को टीम की कमान दी गई। डेविड वॉर्नर ने भी उप-कप्तानी छोड़ दी थी। आईसीसी ने इस पर कार्रवाई करते हुए स्मिथ को पूरी मैच फीस काटने के अलावा एक मैच का बैन लगाया था। ब्रैन्क्रोफ्ट पर सिर्फ 75 फीसदी मैच फीस काटने का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस प्रकार की सजा पर आईसीसी को आड़े हाथों लेते हुए एक तीखा ट्वीट भी किया।