शॉन पोलॉक
शॉन पोलॉक ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में एक दशक से अधिक समय तक एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई, लेकिन वह मुख्यत: एक गेंदबाज थे और उनके अधिकतर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक गेंदबाज के रूप में ही आए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने केवल 3.67 की इकोनॉमी रेट से रन दिया इसलिए कहा जाता था कि उनका सामना करना बहुत मुश्किल था। पोलॉक ने एक गेंदबाज के रूप में अपनी छाप पाकिस्तान के 2006-07 में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी छोड़ी। इस दौरान दोनों देशों ने पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली था। केप टाउन के चौथे वनडे मैच में पोलॉक ने लगातार 8 ओवरों का स्पेल किया और 8 रन पर दो विकेट लिए। वहीं पांचवें वनडे में पोलॉक ने अपना प्रदर्शन और भी बेहतर किया। इस मैच में पोलॉक ने एक बार फिर गेंदबाजी की शुरूआत की और इस बार बिना रूके अपने कोटे के सभी 10 ओवर कर डाले। इस मैच में पोलॉक ने 23 रन देकर 5 विकेट लिए और पाकिस्तान को 153 रन पर ऑलआउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 9 विकेट और सीरीज 3-1 से जीत लिया। पोलॉक को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों का खिताब मिला। यह पोलॉक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक था क्योंकि इसके कुछ समय बाद ही पोलॉक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह गए।