5 ऐसे मौक़े जब वनडे क्रिकेट में एक ही स्पेल में लगातार 10 ओवर कर गए तेज़ गेंदबाज़

ELDERMAN

मोहम्मद आसिफ़

Ad
MD ASIF

मोहम्मद आसिफ अक्सर गलत कारणों से खबर में होते हैं क्योंकि कई शर्मनाक घटनाएं उनके करियर के दौरान घटी हैं। हालांकि इन सबसे इतर आसिफ एक बेहतरीन तेज गेंदबाज थे। उनकी स्विंग गेंदबाजी से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी परेशान हो जाते थे। फरवरी 2007 में डरबन में आसिफ ने लगातार 10 ओवर तक गेंदबाजी की और 29 रन देकर दो विकेट लिए। यह दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे का दूसरा मैच था। दक्षिण अफ्रीका उस समय सीरीज में 1-0 से लीड कर रही थी और पाकिस्तान को सीरीज में बने रहने के लिए डरबन में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अच्छी शुरूआत की। पारी के अंत में शाहिद आफरीदी के 35 गेंद में 77 रन की मदद से पाकिस्तान ने पारी के अंतिम 10 ओवरों में 120 रन ठोक डालें। इस तरह पाकिस्तान ने 351/4 का एक विशाल स्कोर खड़ा किया। डरबन बल्लेबाजों के लिए अक्सर एक मुश्किल पिच होती है लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने भी अच्छी शुरुआत की। हालांकि ग्रीम स्मिथ और हर्शल गिब्स को आसिफ को खेलने में खासी परेशानी हो रही थी लेकिन वे राणा नावेद और अब्दुल रज्जाक की गेंदबाजी पर खुलकर रन बना रहे थे। आसिफ ने उनके पारी को विराम देते हुए दोनों के महत्वपूर्ण विकेट हासिल कर लिए। आसिफ ने इस मैच में लगातार 10 ओवर करते हुए 29 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरी तरफ नावेद ने 10.75 और रज्जाक ने 7.2 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। हालांकि आसिफ ने इस मैच में अधिक विकेट नहीं लिए लेकिन उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने 141 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने मैन ऑफ द मैच का भी पुरस्कार जीता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications