फ़िल सिमंस
हम अक्सर जब क्रिकेट के ना टूट सकने वाले रिकॉर्डों के बारे में बात करते हैं तो अक्सर जुबां पर ब्रेडमैन की बल्लेबाजी औसत, सचिन तेंदुलकर के शतक और रन, टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन के 800 विकेट, टेस्ट मैचों में रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की जीतों की संख्या और जिम लेकर के 19 विकट ही जुबां पर आते हैं। इन रिकॉर्डों के आगे ऐसे कई रिकॉर्ड बिना जिक्र किए ही रह जाते हैं, जिनको भी तोड़ पाना बहुत मुश्किल है। ऐसा ही एक अनसुना और कम प्रसिद्ध लेकिन 'मुश्किल रिकॉर्ड' वेस्टइंडी़ज के पूर्व तेज गेंदबाज फिल सिमंस के भी नाम है। 1990 के दशक के शुरुआती दौर में पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में फिल सिमंस ने लगातार 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन दिए और शीर्ष क्रम के 4 विकेट झटक लिए थे। सिमंस ने यह कारनामा 1992-93 के बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज के सिडनी में हुए आठवें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वसीम अकरम और वकार यूनिस की जोड़ी के खिलाफ संघर्ष करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद कर्टली एम्ब्रोस और फिल सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी की शुरूआत करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया। हालांकि सबको एम्ब्रोस, पैटरसन और बेंजामिन की तिकड़ी से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन महफिल सिमंस लूट ले गए। सिमंस ने सही लाईन-लेंथ से गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए समस्याएं पैदा कर दी। उन्होंने गेंद को सही जगह पर डाला जिसका उन्हें बहुत फायदा हुआ। सिमंस ने लगातार 10 ओवर का कोटा पूरा करते हुए आमिर सोहेल, आसिफ़ मुज्तबा, सलीम मलिक और जावेद मियांदाद के महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 8 मेडेन ओवर किया और सिर्फ 3 रन दिया। इस तरह सिमंस ने 10-8-3-4 का एक अविश्वसनीय आकड़ा पेश किया जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में गेंदबाजी का सबसे खतरनाक स्पेल है। लेखक: यब्बा अनुवादक: सागर