IPL : इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में से एकआईपीएल में बल्लेबाज , गेंदबाज के साथ साथ फील्डर की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। गेंदबाज की फिरकी में फंसकर बल्लेबाज जब गलत टाइमिंग से शॉट खेलकर चूक कर बैठता है तो फील्डर ही इस गलती का फायदा उठाकर उसे पवेलियन भेजने में मदद करते हैं। आइये नज़र डालते हैं इंडियन प्रीमियर लीग के दस ऐसे खिलाड़ियों पर जिनके नाम है सबसे ज़्यादा कैचों का रिकॉर्ड:

#1 सुरेश रैना - 86 कैच

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयंस की तरफ से खेल चुके सुरेश रैना एक बेहतरीन क्षेत्ररक्षक हैं। इस बात के गवाह ये आंकड़े हैं कि वो अपनी 160 पारियों में फील्डिंग कर आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच ले चुके हैं। उन्होंने अब तक 86 कैच लपके हैं। वो एक बार सर्वाधिक 3 कैच ले चुके हैं, उनका प्रति पारी कैच दर 0.537 है।

#2 ए बी डीविलियर्स - 72 कैच

दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल के दस सीज़न खेल चुके एबी डीविलियर्स एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ एक शानदार फील्डर भी हैं। उन्होंने अपने 129 मैचों की 96 पारियों में फील्डिंग करते हुए 72 बार गेंद को लपक कर बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है। उनका फील्डिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 कैच है। उनका प्रति पारी कैच दर 0.750 है जो कि सर्वाधिक है , जिससे ये आंकड़े और मजबूत हो जाते हैं।

#3 रोहित शर्मा - 71 कैच

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अब तक 159 मैचों की इतनी ही पारियों में 71 कैच अपने नाम कर चुके हैं।डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके रोहित शर्मा ने किसी एक मैच में सर्वाधिक तीन कैच लपके हैं। उनका प्रति मैच कैच दर 0.446 है , जो कि काफी सम्मानजनक है।

#4 काइरोन पोलार्ड - 70 कैच

पिछले दस सीज़न मुंबई इंडियंस में शामिल रहे काइरोन पोलार्ड धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी विख्यात हैं। उन्होंने पिछले दस सीज़न के दौरान 123 मैचों की इतनी ही पारियों में 70 कैच लपके हैं। उन्होंने किसी एक मैच में सर्वाधिक 2 कैच कर बल्लेबाज को आउट करने में सहयोग दिया है। उनका कैच दर प्रति पारी 0.569 है , इस मामले में वो सर्वाधिक कैच लेने वाले सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ देते हैं।

#5 ड्वेन ब्रावो - 60 कैच

चेन्नई सुपर किंग्स , मुंबई इंडियंस और गुजरात लॉयंस की ओर से अपने जलवे बिखेर चुके ड्वेन ब्रावो अपने 106 मैचों की 105 पारियों में 60 कैच ले चुके हैं। उनके द्वारा किसी मैच में सर्वाधिक 3 कैच लिए गए हैं। उनका प्रति पारी कैच दर 0.571 है।

#6 विराट कोहली - 60 कैच ( 147 पारियां)
#7 डेविड वॉर्नर - 52 कैच ( 113 पारियां )
#8 शिखर धवन - 51 कैच ( 127 पारियां )
#9 मनीष पांडे - 47 कैच (103 पारियां )
#10 मुरली विजय - 46 कैच (100 पारियां )