क्रिकेट इतिहास के 10 सबसे हास्यास्पद आउट

क्रिकेटर बनने के लिए जो सबसे कीमती सलाह आपको मिलेगी वो है अपना विकेट बचाना। आपको बताया जाएगा की आप अच्छे शॉट्स खेलें, गैप में रन बनाएँ और वो सब करें जिससे बॉलर हमेशा परेशान रहे। सब खिलाड़ी अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, और ये खिलाड़ी बड़े मैच में थोड़ा ज़्यादा ही अच्छा करना चाहते हैं, और इसी चक्कर में कभी-कभी वो काफी हास्यास्पद तरीके से आउट हो जाते हैं। हम भी आपके लिए लाएँ हैं ऐसे ही दस हास्यास्पद आउट:

#1 विकेट पर ही गिर जाना

एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान का स्कोर था 451/5 और वो इंग्लैंड से 64 रन पीछे चल रही थी। इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान इंजमाम-उल-हक़, लेकिन वो बड़े ही अजीब तरीके या यूं कहें मज़ाकिया तरीके से आउट हो गए। मोंटी पनेसर की बॉल पर स्वीप मारने चक्कर में अपना संतुलन खोकर इंजमाम खुद ही विकटों पर गिर गए, और हिट-विकेट आउट हो गए। अंदर जाते हुए उस समय के पाकिस्तानी कोच बॉब वुल्मर ने उन्हे बड़ी ही आश्चर्य भरी नज़र से देखा।

#2 छोटी लंबाई के कारण सचिन हुए आउट

यहाँ तक की क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भी ऐसे ही हास्यास्पद तरीके से आउट हो चुके हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेल रही थी। और सचिन बैटिंग करने आए। उनके सामने ग्लेन मैग्रा बॉलिंग कर रहे थे। मैग्रा ने सचिन को पहली बॉल छोटी फेंकी जिसे सचिन ने छोड़ दिया। फिर उसके बाद भी सचिन ने मैग्रा की बॉल को छोडना चाहा लेकिन झुकते हुए वो बॉल सचिन की कोहनी में लगी, बस मैग्रा और पूरी ऑस्ट्रेलिया ने इस पर अपील कर दी और अंपायर ने इसे आउट भी करार दिया।

#3 यॉर्कर बॉल पे झुकते हुए आउट होना

1990 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रॉथमन कप चल रहा था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ जॉन ब्रेसवैल बैटिंग करने आए। जब वो ऑस्ट्रेलिया के साइमन ओ'डॉनल की बॉल का सामना कर रहे थे, तो साइमन ने उन्हे एक स्लोवार यॉर्कर कराई। जिसे बाउंसर समझकर जॉन झुक गए और बॉल बड़े ही फनी तरीके से उनके बीच से निकालकर विकटों पे सीधे जा लगी।

#4 ट्रेसकोटिक के सर पे बॉल लगी और कीपर ने कैच किया

मुल्तान टेस्ट में आउट होने से पहले सलमान बट 183 बॉलों पर 74 रन बना चुके थे। उन्हे शॉन उडल ने बड़े ही अजीब पर फनी तरीके से आउट किया। दरअसल बट ने शॉन को शॉट खेलने के लिए एक कवर ड्राइव खेलने की कोशिश करी, लेकिन बॉल एज लेके सीधे ट्रेसकोटिक के सर पर लगी जो स्लिप में थे, फिर इस बॉल को कीपर ने डाइव मारकर कैच पकड़ लिया।

#5 साइमंड्स का शॉट क्लार्क के सर पर लगा और वो कैच आउट हुए

अजीब और अलग तरीके से आउट होने की सूची में अभी तक ये निश्चित ही सबसे अजीब तरीके से आउट होना है। आउट होने के बाद साइमंड्स खुद भी अपनी हसी नहीं रोक पाए। तिलकरत्ने दिलशान की एक बॉल पर साइमंड्स ने शॉट खेला और वो शॉट दूसरे छोड़ पर खड़े उनके साथी क्लार्क के हेलमेट पे लगके उछल गया। और चमिंडा वास ने उनका कैच ले लिया। अंपायर ने उन्हे आउट करार दिया।

#6 चंद्रपॉल हुए अजीब रन आउट

रुनाकू मोर्टन और शिवनारायन चंद्रपॉल एक बार न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेल रहे थे। मोर्टन ने एक शॉट मारा और दोनों रन के लिए भागे, लेकिन फर्क ये था की दोनों एक ही दिशा में भाग रहे थे। जी हाँ, मोर्टन रन लेने के लिए भाग रहे थे, और चंद्रपॉल रन आउट से बचने के लिए उसी दिशा में भाग रहे थे। जैसे बॉल विकटों में लगी अंपायर को पता नहीं लग सका की कौन आउट है। और थर्ड अंपायर ने चंद्रपॉल को आउट दिया।

#7 लक्ष्मण को बौ ने घुमाया

वीवीएस लक्ष्मण को गैप में शॉट मारकर रन बनाने के लिए ही जाना जाता है, लेकिन उन्हे एक बार ऐसा करने के लिए बड़ी ही हास्यास्पद स्थिति का शिकार होना पड़ा। डोमनिका में 2011 का तीसरा टेस्ट मैच था, लक्ष्मण ने चंद्रपॉल की बॉल को छोड़ दिया, जो ऑफ स्टम्प से काम से कम एक फुट दूर टप्पा खाई। लक्ष्मण ने जैसे ही घूमते हुए बॉल को छोड़ा, उनका पिछला पाओं ज़मीन से उठ गया और कार्लटन बौ ने उन्हे स्टम्प कर दिया।

#8 शाकिब का जादुई और मज़ेदार कैच

11 मार्च 2011 का दिन शाहिद आफरीदी कभी नहीं भूलेंगे। क्योंकि उस दिन शाकिब-अल-हसन ने उन्हे बड़े ही मज़ाकिया तरीके से कॉट एंड बोल्ड किया। दरअसल हुआ ये की आफरीदी ने शाकिब की बॉल पर एक शॉट मारा जो सीधा शाकिब के हाथों में गया, लेकिन बॉल उनका हाथों से छटकते हुए दूसरे छोड़ पर खड़े मिस्बाह की छाती पर लगी और उन्होने कैच पकड़ लिया।

#9 डिविलियर्स का अंधा होकर भागना

कोई भी डिविलियर्स के विकटों के बीच में रनिंग पर कभी भी शक नहीं कर सकता है। हालांकि कोई भी चीज़ पहली बार ही होती है। और कोई भी परफेक्ट नहीं होता। एक बार साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के मैच में डिविलियर्स ने फ़ाइन-लेग की तरफ शॉट खेलना चाहा लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगके विकेट-कीपर के पैड पे लगी। डिविलियर्स को लगा बॉल कहीं दूर चली गई, और वो रन के लिए भाग गए। लेकिन बॉल विकेट-कीपर के पास में ही थी और वो रन आउट हो गए।

#10 केविन पीटरसन का हेल्मेट ही विकटों पे जा लगा

ड्वेन ब्रावो को खुदपे यकीन नहीं हो रहा था जब उनकी एक बॉल पर पीटरसन आउट हो गए। दरअसल हुआ ये की ब्रावो की एक बॉल सीधे पीटरसन के हेल्मेट पे लगी और उनका हेल्मेट निकलकर सीधे विकटों पे जा लगा और वो आउट हो गए। उनको ऐसे आउट करने के बाद वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ियों ने काफी अच्छे से जश्न मनाया। लेखक- ईशानसेन, अनुवादक- नितीश उनियाल