#2 छोटी लंबाई के कारण सचिन हुए आउट
Ad
Ad
यहाँ तक की क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भी ऐसे ही हास्यास्पद तरीके से आउट हो चुके हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेल रही थी। और सचिन बैटिंग करने आए। उनके सामने ग्लेन मैग्रा बॉलिंग कर रहे थे। मैग्रा ने सचिन को पहली बॉल छोटी फेंकी जिसे सचिन ने छोड़ दिया। फिर उसके बाद भी सचिन ने मैग्रा की बॉल को छोडना चाहा लेकिन झुकते हुए वो बॉल सचिन की कोहनी में लगी, बस मैग्रा और पूरी ऑस्ट्रेलिया ने इस पर अपील कर दी और अंपायर ने इसे आउट भी करार दिया।
Edited by Staff Editor