#3 यॉर्कर बॉल पे झुकते हुए आउट होना
Ad
Ad
1990 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रॉथमन कप चल रहा था। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ जॉन ब्रेसवैल बैटिंग करने आए। जब वो ऑस्ट्रेलिया के साइमन ओ'डॉनल की बॉल का सामना कर रहे थे, तो साइमन ने उन्हे एक स्लोवार यॉर्कर कराई। जिसे बाउंसर समझकर जॉन झुक गए और बॉल बड़े ही फनी तरीके से उनके बीच से निकालकर विकटों पे सीधे जा लगी।
Edited by Staff Editor