#4 ट्रेसकोटिक के सर पे बॉल लगी और कीपर ने कैच किया
Ad
Ad
मुल्तान टेस्ट में आउट होने से पहले सलमान बट 183 बॉलों पर 74 रन बना चुके थे। उन्हे शॉन उडल ने बड़े ही अजीब पर फनी तरीके से आउट किया। दरअसल बट ने शॉन को शॉट खेलने के लिए एक कवर ड्राइव खेलने की कोशिश करी, लेकिन बॉल एज लेके सीधे ट्रेसकोटिक के सर पर लगी जो स्लिप में थे, फिर इस बॉल को कीपर ने डाइव मारकर कैच पकड़ लिया।
Edited by Staff Editor