#5 साइमंड्स का शॉट क्लार्क के सर पर लगा और वो कैच आउट हुए
Ad
Ad
अजीब और अलग तरीके से आउट होने की सूची में अभी तक ये निश्चित ही सबसे अजीब तरीके से आउट होना है। आउट होने के बाद साइमंड्स खुद भी अपनी हसी नहीं रोक पाए। तिलकरत्ने दिलशान की एक बॉल पर साइमंड्स ने शॉट खेला और वो शॉट दूसरे छोड़ पर खड़े उनके साथी क्लार्क के हेलमेट पे लगके उछल गया। और चमिंडा वास ने उनका कैच ले लिया। अंपायर ने उन्हे आउट करार दिया।
Edited by Staff Editor