#7 लक्ष्मण को बौ ने घुमाया
Ad
Ad
वीवीएस लक्ष्मण को गैप में शॉट मारकर रन बनाने के लिए ही जाना जाता है, लेकिन उन्हे एक बार ऐसा करने के लिए बड़ी ही हास्यास्पद स्थिति का शिकार होना पड़ा। डोमनिका में 2011 का तीसरा टेस्ट मैच था, लक्ष्मण ने चंद्रपॉल की बॉल को छोड़ दिया, जो ऑफ स्टम्प से काम से कम एक फुट दूर टप्पा खाई। लक्ष्मण ने जैसे ही घूमते हुए बॉल को छोड़ा, उनका पिछला पाओं ज़मीन से उठ गया और कार्लटन बौ ने उन्हे स्टम्प कर दिया।
Edited by Staff Editor