#9 डिविलियर्स का अंधा होकर भागना
Ad
Ad
कोई भी डिविलियर्स के विकटों के बीच में रनिंग पर कभी भी शक नहीं कर सकता है। हालांकि कोई भी चीज़ पहली बार ही होती है। और कोई भी परफेक्ट नहीं होता। एक बार साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के मैच में डिविलियर्स ने फ़ाइन-लेग की तरफ शॉट खेलना चाहा लेकिन बॉल उनके बल्ले से लगके विकेट-कीपर के पैड पे लगी। डिविलियर्स को लगा बॉल कहीं दूर चली गई, और वो रन के लिए भाग गए। लेकिन बॉल विकेट-कीपर के पास में ही थी और वो रन आउट हो गए।
Edited by Staff Editor