कूच बिहार ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर ने रेलवे के खिलाफ किया बेहतरीन प्रदर्शन

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन जूनियर क्रिकेट में जारी है। मुंबई के लिए अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में अर्जुन ने रेलवे के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते 5 विकेट हासिल किये। सचिन तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट में अपने बल्ले से महानता हासिल की, तो उनके बेटे ने एक गेंदबाज के रूप में अपने क्रिकेट करियर की उम्दा शुरुआत की है। सचिन तेंदुलकर जिमखाना में खेले गए मुंबई और रेलवे के बीच मुकाबले की पहली पारी में अर्जुन के हाथ सफलता नहीं लगी। उन्होंने पहली पारी के दौरान 6 ओवर में 23 रन दिए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। अर्जुन ने दूसरी पारी के दौरान 11 ओवर किये, जिसमें 1 ओवर मेडेन करने के साथ 44 रन देकर 5 विकेट झटके। अर्जुन की गेंदबाजी की बदलौत मुंबई ने यह मैच पारी एवं 103 रनों से जीत लिया। अर्जुन ने कूच बिहार ट्रॉफी में इससे पहले भी शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच हुए मैच की पहली पारी में अर्जुन ने एक विकेट लिया, तो दूसरी पारी में अर्जुन ने 26 ओवर करते हुए 95 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे लेकिन मुंबई और रेलवेज के बीच मैच में उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। अर्जुन ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में औसत प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में 37 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके भी शामिल रहे। अर्जुन ने कूच बिहार ट्रॉफी के इस सत्र में अभी तक 4 मैचों में शिरकत की है और इन मैचों में उन्होंने 16 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट एक पारी में हासिल भी किये। अर्जुन तेंदलुकर भी अपने पिता की तरह प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम रख चुके हैं। सचिन विश्व क्रिकेट महान बल्लेबाज के रूप में जाने गए, तो उनके बेटे अर्जुन ने एक तेज गेंदबाज के रूप में खेलना शुरू किया है। अर्जुन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को नेट्स के दौरान भी गेंदबाजी की हुई है। इंग्लैंड में एक नेट्स सेशन के दौरान उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चोटिल भी किया था और हाल ही में हुई भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दौरान वह भारतीय बल्लेबाजों को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी गेंदबाजी करते हुए नजर आये थे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now