दक्षिण अफ्रीका के टेनिस स्टार केविन एंडरसन विम्बलडन के चौथे राउंड में भले ही पहुंच गए हों लेकिन उनकी नजरें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज पर भी हैं। उन्होंने स्टार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के साथ टेनिस मैच खेलने की इच्छा जताई. दोनों के बीच सन 1996 में एक मुकाबला हुआ था। एटीपी में 42 रैंक वाले एंडरसन ने कहा कि मैंने एबी के साथ लम्बे समय पहले खेला था। उन्होंने उस समय के बारे में कहा कि एबी तब 12 वर्ष के थे और उनकी उम्र 10 वर्ष की थी। उन्होंने यह भी कहा कि एबी अच्छे टेनिस खिलाड़ी थे और उन्होंने मुझे शिकस्त भी दी थी। आगे एंडरसन ने कहा कि वे टच में रहते थे और अभी उन्हें एबी के साथ एक मैच का इंतजार है। ऐसा अक्सर कहा जाता है कि एबी डीविलियर्स ने कई खेलों को बड़ी आसानी से खेला है। जब एबी छोटे थे तब उन्होंने टेनिस सहित कई अन्य खेलों में भी हाथ आजमाए हैं। 2016 में एंडरसन ने कहा था कि एबी टेनिस के जूनियर सर्कल में काफी जाने-पहचाने नाम हुआ करते थे। उन्होंने कहा था कि हम दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी बार मैच खेले हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया जब एबी ने एक बार उन्हें कोई मौका नहीं देते हुए सीधे सेटों में हराया। एबी डीविलियर्स को जब एंडरसन की यह बात मालूम पड़ी तो उन्होंने ट्विटर से जवाब देते हुए विम्बलडन में चौथे राउंड में पहुंचने की बधाई देने के अलावा कहा कि अब हम दोनों के बीच मैच होने पर यह महज 30 मिनट में समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है कि एबी ने एंडरसन को बचपन में हराया था और बाद में उन्होंने क्रिकेट को पूरी तरह करियर के रूप में अपना लिया।