दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका एकमात्र ऐसा देश है जिससे भारत ने कभी भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। जी हां, दोनों टीमों के बीच कुल 36 मुकाबलों में भारत ने 11 जीते हैं और 15 में उसे हार मिली है जबकि 10 ड्रा रहे हैं। सालों से दक्षिण अफ्रीका और भारत के कई रोमांचक मुकाबले हुए हैं। हाल ही में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी भारत ने 2-1 से टेस्ट सीरीज़ गंवा दी थी। इन दोनों देशों के बीच हालिया श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दो मैच जीते थे और भारत को सिर्फ आखिरी टेस्ट में जीत मिली, जिससे यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से अपने नाम कर ली और टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर होने के बावजूद एक बार फिर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट श्रृंखला जीतने में नाकाम रही।
Edited by Staff Editor