टेस्ट क्रिकेट कभी भी फैशन से बाहर नहीं हो सकता है। वर्चस्व के लिए संघर्ष करने वाले दो प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट का मैच देखने से बेहतर और कुछ भी नहीं हो सकता है। 2017 में कुल 43 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 37 मुक़ाबलों में नतीजा निकला। टीमों ने मैचों को ड्रॉ पर खत्म करने के बजाए परिणाम निकालने के लिए दबाव बनाया जो टेस्ट क्रिकेट में अंत तक ड्रामा और दिलचस्पी को बरकरार रखता है और जिस तरह से अधिक से अधिक डे-नाइट टेस्ट मैच गुलाबी गेंद के साथ खेला जा रहा है, अब आधुनिक क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों के अनुरूप टेस्ट क्रिकेट भी बदल रहा है। अभी तक 2017 में खेले गये 43 टेस्ट मैचों में कुछ खिलाड़ियों और कुछ प्रदर्शन बेहतरीन साबित हुए हैं। बल्लेबाजों ने बड़े शतक बनाए हैं, तो गेंदबाजों ने कुछ शानदार स्पेल डाले हैं। क्या होगा अगर इस साल अब तक टेस्ट मैचों में बल्ले और गेंद से शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी एक ही टीम में खेलें? यह टीम कितनी अच्छी होगी? इन्हीं सब प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 2017 में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एक टीम हमने तैयार की है, जो उनकी रैंकिग के आधार पर नहीं बल्कि वर्तमान साल में उनके आंकड़ों के अनुसार है।
डीन एल्गर
दक्षिण अफ्रीका के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए यह साल बेहतरीन चल रहा है। वह इस साल अब तक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 20 पारियों में 54.85 की औसत से 1097 रन बनाए हैं, जिनमें 4 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं। इस साल उनका सर्वोच्च स्कोर 28 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ आया था। जहां उन्होंने 199 रन बनाये, दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अपने पहले दोहरे शतक से सिर्फ 1 रन पहले आउट हो गए। एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए शीर्ष क्रम पर कुछ शानदार पारियां खेली हैं। अपने बाएं हाथ की सुन्दरता के साथ एल्गर 2017 के शीर्ष सलामी बल्लेबाजों में से एक है।
डीन एल्गर इस टीम में पारी की शुरुआत करेंगे।
क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के 24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में एक छाप छोड़ी है। हालांकि डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए कुछ अवसरों पर सलामी बल्लेबाजी की है, लेकिन उन्होंने दोनों मौकों पर 50 से अधिक रन बनाए हैं और उनका औसत 66 का रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते देखना चाहती हूं। 2017 में डी कॉक ने 18 पारी में 595 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 37.8 का रहा था और एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। उनका यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर इस साल 2 जनवरी को केप टाउन में श्रीलंका के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 101 रन बनाए थे। टीम के साथी एल्गर के साथ मिलकर डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए और साथ ही इस ड्रीम टेस्ट इलेवन के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी का एक अच्छा विकल्प हैं।
डी कॉक ने अब तक 2017 में एक विकेट-कीपर द्वारा सर्वाधिक आउट किए हैं। उनके 50 शिकारों में 45 कैच और 5 स्टंपिंग शामिल हैं, प्रत्येक पारी में उनका औसत 2.5 का रहा है।
डी कॉक, एल्गर के साथ पारी की शुरुआत करेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी उठायेंगे।
चेतेश्वर पुजारा
पुजारा अब तक 2017 में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज की निरंतरता और जुनूनी दृष्टिकोण की वजह से उनकी तुलना महान राहुल द्रविड़ से की जाती है। उन्होंने भारत को टेस्ट मैचों में प्रभावशाली स्थान पर रखने के लिए विराट कोहली, मुरली विजय और शिखर धवन के साथ कई लंबी साझेदारी की है। 2017 में पुजारा को दिखाने के लिए रनों का भंडार है। पुजारा ने सिर्फ 18 पारियों में 67.05 की औसत से 1140 रन बनाये हैं, जिसमें 4 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। 16 मार्च को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाये गये 202 रन पुजारा का उच्चतम स्कोर था। पुजारा ने अपने नाम पर अब तक तीन दोहरे शतक कर लिये हैं।
निश्चित तौर पर पुजारा इस टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे।
विराट कोहली
विराट कोहली के लिए फिर से यह साल भी श्रेष्ठ रहा है । वह 2017 में अब तक टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के लिए खेली गयी 16 पारियों में 75.64 की औसत से 1,059 रन बनाते हुए कोहली ने 5 शतक और एक अर्धशतक बनाया। कोहली ने अपने कनवर्ज़न रेट में काफी सुधार किया है और इस साल बड़े सैकड़ों के लिए उनकी भूख काफी बढ़ी है। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 2 दिसंबर को दिल्ली के अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आया था। यह कोहली के करियर का सबसे बेहतरीन स्कोर है, कोहली के करियर का ये 6ठा और इस साल तीसरा दोहरा शतक था। साथ ही कोहली ने टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा कर अपनी कप्तानी योग्यता को भी साबित किया है। कोहली टेस्ट एकादश में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे और टीम के कप्तान होंगे।
स्टीव स्मिथ
स्मिथ के पास ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिखाने के लिए शानदार आंकड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेली अपनी 17 पारियों में 59.2 के औसत से उन्होंने 888 रन बनाते हुए इस साल 4 शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 16 मार्च को रांची में भारत के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने नाबाद 178 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली थी। लेग स्पिनर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले स्मिथ अब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक बन गये है। उनके अपरंपरागत लेकिन प्रभावी बल्लेबाजी शैली और लेग साइड पर प्रभुत्व ने गेंदबाजों को बहुत मुश्किल का सामना करवाया है और अपने प्रशंसकों को खुश किया है। स्टीव स्मिथ इस टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे।
शाक़िब-अल-हसन
इस साल के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर्स में से एक शाकिब अल हसन ने 2017 में बांग्लादेश के लिए बल्ले और गेंद के साथ कुछ बेहतरीन योगदान दिये है। शाकिब ने बांग्लादेश की तरफ से खेली 14 पारियों में 47.5 की औसत से 665 पन बनाये जिसमें 2017 में 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 12 जनवरी को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 217 रन बनाये थे। यह हसन के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है और उनका अभी तक का इकलौता दोहरा शतक है।
अल हसन ने बांग्लादेश के लिए अपनी 14 पारियों में 29 विकेट लिए हैं,33.37 की औसत, 3.18 की इकॉनमी और 62.8 की स्ट्राइक रेट के साथ।
शाकिब अल हसन टीम के आलराउंडर होंगे और वह छठें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
रविचन्द्रन अश्विन
इस ऑफ स्पिनर ने इस साल भारत की टेस्ट जीत के लिए एक प्रमुख योगदान दिया है। बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रविंद्र जडेजा के साथ साझेदारी करते हुए अश्विन ने विपक्षी टीमों के सामने जाल बिछाकर भारत को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलायी हैं। अश्विन अब तक 2017 में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारत के लिए 21 पारियों में 56 विकेट लिए हैं। उनका औसत 27.85 का है, इकोनॉमी 2.78 की और स्ट्राइक रेट 59.3 की रही है। अश्विन को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी महारत हासिल है। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए अब तक 4 टेस्ट शतक लगाये हैं।
अश्विन टीम के लिए नंबर 7 पर फिट बैठते हैं।
मोर्ने मॉर्केल
33 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी इस तेज़ गेंदबाज के 2017 में बहुत अच्छे गेंदबाजी आंकड़े रहे हैं। मॉर्केल ने अपनी 14 पारियों में 34 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 25.44, इकोनॉमी 3.17 की और स्ट्राइक रेट 48.0 की रही है। इस वर्ष एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 अगस्त को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ आया था, जहां मॉर्केल ने 41 रन देकर 4 विकेट झटके थे। कागिसो रबाडा और वर्नान फिलेंडर के साथ जोड़ी बनाकर मॉर्केल की तेज गेंदबाजी बल्लेबाजों को परेशान करने और उनके स्टंप्स उखाड़ने में कभी नाकामयाब नहीं रही है।
मॉर्केल टीम में नंबर 8 पर अपनी जगह बनाते हैं।
नैथन लॉयन
नैथन लॉयन 2017 में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। नैथन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 पारियों में 22.10 की औसत, 2.68 की इकोनॉमी और 49.4 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 5 पारियों में 5 से अधिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है। 4 मार्च 2017 में बेंगलुरू में भारत के खिलाफ एक पारी में लॉयन ने सिर्फ 50 रन देकर 8 विकेट झटक कर सभी को हैरान कर दिया था। 2017 में एक मैच में 154 रन पर 13 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
लॉयन नंबर 9 के लिए फिक्स हैं।
कागिसो रबाडा
कागिसो रबाडा अब तक 2017 में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। 22 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अपनी 18 पारियों में से 54 विकेट लिए हैं, 20.96 के औसत से, 3.26 की इकोनॉमी और 38.5 की स्ट्राइक रेट के साथ। रबाडा ने 3 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। 2017 में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी केप टाउन में 2 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ आयी थी, जहां रबाडा ने 55 रन देकर 6 विकेट निकाले थे। 2017 में एक मैच में उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 63 रन देकर 10 विकेट हैं।
रबाडा नंबर 10 पर इस टीम में फिट बैठते हैं।
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड की इस गेंदबाजी मशीन ने अब तक 2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 35 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज ने 18 पारी में 47 विकेट लिए हैं, जिसमें औसत 15.82 का, इकोनॉमी 2.25 की और स्ट्राइक रेट 42.0 का रहा है। कुल 4 पारियां हैं ऐसी रही हैं जहां एंडरसन ने 5 या अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। 2017 में एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 7 सितंबर को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 42 रन पर 7 विकेट लिए थे वहीं 2017 में एक मैच के लिए उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 73 रन पर 9 विकेट का है।
एंडरसन टीम में नंबर 11 के खिलाड़ी हैं। लेखक- आदि कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी