कागिसो रबाडा
Ad
कागिसो रबाडा अब तक 2017 में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। 22 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने अपनी 18 पारियों में से 54 विकेट लिए हैं, 20.96 के औसत से, 3.26 की इकोनॉमी और 38.5 की स्ट्राइक रेट के साथ। रबाडा ने 3 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। 2017 में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी केप टाउन में 2 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ आयी थी, जहां रबाडा ने 55 रन देकर 6 विकेट निकाले थे। 2017 में एक मैच में उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 63 रन देकर 10 विकेट हैं।
रबाडा नंबर 10 पर इस टीम में फिट बैठते हैं।
Edited by Staff Editor