जेम्स एंडरसन
Ad
इंग्लैंड की इस गेंदबाजी मशीन ने अब तक 2017 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 35 वर्षीय इंग्लिश तेज गेंदबाज ने 18 पारी में 47 विकेट लिए हैं, जिसमें औसत 15.82 का, इकोनॉमी 2.25 की और स्ट्राइक रेट 42.0 का रहा है। कुल 4 पारियां हैं ऐसी रही हैं जहां एंडरसन ने 5 या अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। 2017 में एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 7 सितंबर को लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 42 रन पर 7 विकेट लिए थे वहीं 2017 में एक मैच के लिए उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 73 रन पर 9 विकेट का है।
एंडरसन टीम में नंबर 11 के खिलाड़ी हैं। लेखक- आदि कुमार अनुवादक- सौम्या तिवारी
Edited by Staff Editor