विराट कोहली
विराट कोहली के लिए फिर से यह साल भी श्रेष्ठ रहा है । वह 2017 में अब तक टेस्ट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के लिए खेली गयी 16 पारियों में 75.64 की औसत से 1,059 रन बनाते हुए कोहली ने 5 शतक और एक अर्धशतक बनाया।
कोहली ने अपने कनवर्ज़न रेट में काफी सुधार किया है और इस साल बड़े सैकड़ों के लिए उनकी भूख काफी बढ़ी है। इस साल उनका उच्चतम स्कोर 2 दिसंबर को दिल्ली के अपने घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आया था। यह कोहली के करियर का सबसे बेहतरीन स्कोर है, कोहली के करियर का ये 6ठा और इस साल तीसरा दोहरा शतक था।
साथ ही कोहली ने टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचा कर अपनी कप्तानी योग्यता को भी साबित किया है।
कोहली टेस्ट एकादश में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे और टीम के कप्तान होंगे।