शाक़िब-अल-हसन
Ad
इस साल के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर्स में से एक शाकिब अल हसन ने 2017 में बांग्लादेश के लिए बल्ले और गेंद के साथ कुछ बेहतरीन योगदान दिये है। शाकिब ने बांग्लादेश की तरफ से खेली 14 पारियों में 47.5 की औसत से 665 पन बनाये जिसमें 2017 में 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 12 जनवरी को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 217 रन बनाये थे। यह हसन के करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है और उनका अभी तक का इकलौता दोहरा शतक है।
अल हसन ने बांग्लादेश के लिए अपनी 14 पारियों में 29 विकेट लिए हैं,33.37 की औसत, 3.18 की इकॉनमी और 62.8 की स्ट्राइक रेट के साथ।
शाकिब अल हसन टीम के आलराउंडर होंगे और वह छठें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
Edited by Staff Editor