नीदरलैंड्स की महिला टीम चार-चार मैचों की वनडे और टी20 सीरीज (THA vs NED) के लिए थाईलैंड के दौरे पर आई है। वनडे सीरीज में थाईलैंड ने अपना डेब्यू किया था और 4-0 से एकतरफा जीत हासिल की थी। 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेले गए टी20 सीरीज में भी थाईलैंड ने बाजी मारी और नीदरलैंड्स को 3-1 से हराया। थाईलैंड ने नीदरलैंड्स को पहले टी20 में 10 विकेट, तीसरे टी20 में 5 विकेट और चौथे टी20 में 31 रन से हराया, वहीं नीदरलैंड्स ने दूसरे टी20 में थाईलैंड को 5 विकेट से हराया था।
29 नवंबर को पहले टी20 में नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 89/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड ने 18.4 ओवर में बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। सुलीपोर्न लाओमी को 14 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
30 नवंबर को दूसरे टी20 में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 113/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट खोकर जीत हासिल की। स्टेरे कैलिस को 56 रनों की बढ़िया पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2 दिसंबर को तीसरे टी20 में नीदरलैंड्स ने 19 ओवर में 73/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में थाईलैंड ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नट्टाया बूचैथम को सिर्फ 3 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
3 दिसंबर को चौथे टी20 में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 126/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 95/6 का स्कोर ही बना सकी। एन चाईवाई को 47 रनों की बढ़िया पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
चार मैचों की टी20 सीरीज में नीदरलैंड्स की स्टेरे कैलिस ने सबसे ज्यादा 127 रन बनाये और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, वहीं थाईलैंड की ओनिचा कामचौंफू ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए। स्टेरे कैलिस ने सीरीज का एकमात्र अर्धशतक भी लगाया, वहीं गेंदबाजी में चार खिलाड़ियों ने पारी में तीन विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।