ज़िम्बाब्वे की वनडे सीरीज में 3-0 की हार से बना चौंकाने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्पिनर का एक मैच में अनोखा आंकड़ा 

Photo - Thailand Cricket Twitter
Photo - Thailand Cricket Twitter

ज़िम्बाब्वे की महिला टीम फिलहाल थाईलैंड के दौरे (Zimbabwe tour of Thailand) पर है, जहाँ उन्हें तीन वनडे और चार टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। 19 से 23 अप्रैल तक वनडे सीरीज का आयोजन किया गया, जिसमें मेजबान थाईलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराकर चौंकाने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एसोसिएट टीम ने पूर्ण सदस्य देश का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। थाईलैंड ने ज़िम्बाब्वे को पहले वनडे में 78 रन, दूसरे वनडे में 45 रन और तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराया।

19 अप्रैल को पहले वनडे में थाईलैंड की टीम 43 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें ज़िम्बाब्वे की केलिस एंढलोवू ने 22 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 24.1 ओवर में सिर्फ 76 रनों पर सिमट गई, जिसमें थाईलैंड की थिपाचा पुठावोंग ने सिर्फ 6 रन देकर 6 विकेट लिए, जो महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में एक पारी का छठा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

21 अप्रैल को दूसरे वनडे में थाईलैंड ने 50 ओवर में 217 रन बनाए, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 50 ओवर में 172/9 का स्कोर ही बना सकी। थाईलैंड की नट्टकन चैंटम को 54 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

23 अप्रैल को तीसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 38.5 ओवर में सिर्फ 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में थाईलैंड ने 27.4 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। थाईलैंड की नारुएमोल चाईवाई को 52 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तीन मैचों की सीरीज में थाईलैंड की नारुएमोल चाईवाई ने सबसे ज्यादा 111 रन बनाये, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। नारुएमोल चाईवाई ने एक पारी में सबसे ज्यादा नाबाद 57 रनों का रिकॉर्ड भी बनाया। गेंदबाजी में ज़िम्बाब्वे की केलिस एंढलोवू ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड थिपाचा पुठावोंग के नाम रहा।

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 25 से 29 अप्रैल तक चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now