वनडे में डेब्यू करने वाली टीम की 4-0 से चौंकाने वाली जीत, नीदरलैंड्स की टीम को लगा बड़ा झटका 

Photo - Thailand Cricket Twitter
Photo - Thailand Cricket Twitter

नीदरलैंड्स की महिला टीम चार-चार मैचों की वनडे और टी20 सीरीज (THA vs NED) के लिए थाईलैंड के दौरे पर आई है। 20 नवंबर से 26 नवंबर तक चार मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें मेजबान थाईलैंड ने 4-0 से नीदरलैंड्स का सूपड़ा साफ़ कर दिया। थाईलैंड ने नीदरलैंड्स को पहले वनडे में 100 रन, दूसरे वनडे में 8 रन, तीसरे वनडे में 99 रन और चौथे वनडे में 7 विकेट से हराया।

गौरतलब है कि इस सीरीज के दौरान थाईलैंड महिला टीम ने अपना डेब्यू भी किया और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली 20वीं टीम बनी।

20 नवंबर को पहले वनडे में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 243/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डकवर्थ-लुईस नियम से उन्हें 46 ओवर में 235 रनों का लक्ष्य मिला था। एन चैंथम को डेब्यू मैच में ही 102 रनों की शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

22 नवंबर को दूसरे वनडे में थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाये, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 168 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एन चैंथम को इस बार 42 रनों की अहम पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

24 नवंबर को थाईलैंड ने पहले खेलते हुए 227 रन बनाये, जिसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एन चाईवाई को 65 रनों की बढ़िया पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

26 नवंबर को चौथे वनडे में नीदरलैंड्स की टीम पहले खेलते हुए 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में थाईलैंड ने 26.1 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। एन बूनसुखम को 26 रन देकर 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

चार मैचों की वनडे सीरीज में थाईलैंड की एन चैंथम ने सबसे ज्यादा 267 रन बनाये, वहीं सुलीपोर्न लाओमी ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए। एन चैंथम ने ही सीरीज का एकमात्र शतक भी लगाया, वहीं गेंदबाजी में एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड आईरिस ज़्वीलिंग (5/25) ने बनाया। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications