मुझ पर भरोसा बनाए रखने के लिए मेरी पत्नी का बहुत शुक्रिया: शाकिब अल हसन

बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले टेस्ट मैच में 20 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। पहली बार बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है। बांग्लादेश की जीत के हीरो शाकिब अल हसन रहे जिन्होंने मैच में 10 विकेट लेने के अलावा पहली पारी में शानदार 84 रन भी बनाए। शाकिब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत से काफी खुश हैं और अपने प्रदर्शन से भी वो काफी खुश हैं। शाकिब ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय अपनी पत्नी को दिया है। मैच के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे उनको अपनी पत्नी की सलाह से मदद मिली। शाकिब ने कहा कि ' पिछली रात मुझे विश्वास नहीं था कि हम जीत सकते हैं। मुझे बिल्कुल जीत का विश्वास नहीं था लेकिन मेरी पत्नी ने मुझसे कहा कि शाकिब तुम कल बांग्लादेश को जीत दिलाओगे। इसलिए मैं अपनी पत्नी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उसने मुझ पर भरोसा जताया'। शाकिब ने कहा कि 'टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा लग रहा है। हमें सपोर्ट करने के लिए मैं दर्शकों का आभार प्रकट करता हूं। मुझे नहीं पता कि लोगों ने आज हम पर विश्वास किया था या नहीं लेकिन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान मैंने अपने टीम के साथी खिलाड़ियों से कहा कि जो भी मैदान पर है उसे खुद की जीत पर भरोसा होना चाहिए'। शाकिब के प्रदर्शन की बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने भी जमकर तारीफ की। मैच के बाद रहीम ने कहा कि पहली पारी में शाकिब और तमीम के बीच हुई साझेदारी से मैच का रुख पलटा। आपको बता दें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 244 रन ही बना पाई। शाकिब अल हसन ने मैच में 10 विकेट लेकर बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरा टेस्ट मैच 4 सितंबर से चिटगांव में शुरु होगा। पहला टेस्ट जीतने के बाद बांग्लादेश के हौंसले बुलंद हैं ऐसे में वो दूसरे टेस्ट मैच भी जीतकर ऐतिहासिक व्हाइटवॉश करना चाहेगी।