आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के लिए शुरूआती मुकाबला ख़ास नहीं रहा और टूर्नामेंट में उनका खाता भी नहीं खुला तभी एक और खराब खबर उनके लिए आ गई। दक्षिण अफ्रीका की विजय वाले इस मैच में श्रीलंका की तरफ से उपुल थरंगा कार्यवाहक कप्तान थे और धीमी ओवर रेट की वजह से आईसीसी ने उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है। नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की जगह थरंगा द ओवल में शनिवार को हुए मैच में श्रीलंकाई टीम की कमान संभाल रहे थे। गौरतलब है कि मैथ्यूज चोट के के कारण अनुपलब्ध थे। थरंगा ने दक्षिण अफ्रीका से मिले 299/6 रनों के जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 57 रनों का योगदान दिया। इस निर्णय के बाद यह ओपनर बल्लेबाज ग्रुप स्तर के बचे हुए दोनों मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनके बचे हुए दो मैच भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने हैं। थरंगा की कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीकी पारी के दौरान की गई गेंदबाजी में स्लो औसत दर्ज करते हुए उन्हें दोषी माना गया। आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून ने श्रीलंका कप 4 ओवर पीछे पाया। समय की बात करें, तो लंकाई टीम ने 4 घंटे तक गेंदबाजी की। मैच के बाद प्रेस वार्ता में थरंगा ने कहा "हां मैं समझता हूं कि हम धीमे थे। जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय ओवरों के बीच में हम बहुत धीमे थे। अम्पायर ने मुझे 40वें ओवर में कहा था कि हम तीन ओवर पीछे हैं। मैं जानता हूं कि अंतिम छह से सात ओवरों में समय चाहिए होता है। चालीसवें ओवर के बाद मैंने अधिक ध्यान नहीं दिया। श्रीलंकाई टीम पर 60 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। अब सभी यह चाहते होंगे कि उनके नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज गुरुवार को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले तक फिट हो जाएं। यह मैच भी द ओवल मैदान पर ही खेला जाएगा।