श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका द्वारा घोषित 15 सदस्यीय टीम में एक साल के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी हुई है। 'स्लिंगा' मलिंगा ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले वर्ष 25 फरवरी को एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेला था। इसके बाद वह घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए और फिर पिछले वर्ष भारत की मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे। घुटने की चोट से बाहर नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की अनुपस्थिति में उपुल थरंगा टीम की कमान संभालेंगे। दिनेश चंडीमल और सुरंगा लकमल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। दोनों देशों के बीच पहला मैच 17 फरवरी को मेलबर्न में, दूसरा मैच 19 फरवरी को गिलोंग में और तीसरा मैच 22 फरवरी को एडिलेड में होगा। इसके अलावा श्रीलंका की टीम एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। श्रीलंका के लिए मौजूदा समय में विदेशी दौरे अच्छे साबित नहीं हो रहे हैं, उसे हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वन-डे सीरीज में बुरी तरह शिकस्त झेलना पड़ी है। मलिंगा की वापसी से टीम की गेंदबाजी इकाई को मजबूती मिलेगी और थरंगा को उम्मीद होगी कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल करे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंका का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा है। हाल ही में उसे टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से बुरी तरह शिकस्त झेलना पड़ी थी। टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है : उपुल थरंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, असेला गुनारात्ने, दिलशान मुनवीरा, कुसल मेंडिस, मिलिंडा सिरिवर्धना, सचित पाथिराणा, चामरा कपुगेदरा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान कुलसेकरा, आसुरू उदाना, दासुन शनाका, लक्षण संदाकन, लसिथ मलिंगा, विकुम संजय।