इस फ़ेहरिस्त में सबसे ताज़ा बल्लेबाज़ हैं डीन एल्गर, जबकि भारत की ओर से केएल राहुल
Advertisement
जिंदगी की तरह क्रिकेट में भी ऐसे कई मौक़े आते हैं जब मंज़िल काफ़ी क़रीब दिखती है लेकिन वहां तक पहुंच पाना नामुमकिन हो जाता है। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास भी काफ़ी पुराना है, यहां दोहरा शतक लगाने वालों की भरमार है। डबल सेंचुरी तक पहुंचना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सम्मान की बात होती है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि बल्लेबाज़ टेस्ट में 199 रन तो बना लेते हैं, लेकिन एक और रन बनाने से चूक जाते हैं।
हम यहां टेस्ट के 200 साल के इतिहास के उन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो 199 रन बनाकर आउट हुए।
#1 मुदस्सर नज़र, पाकिस्तान
जब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को 100 साल बीत चुके थे और 995 मैच खेले जा चुके थे तब पहली बार कोई बल्लेबाज़ 199 रन पर आउट हुआ था। ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज़ पाकिस्तान के मुदस्सर नज़र थे। नज़र के नाम टेस्ट क्रिकेट का सबसे धीमा शतक बनाने का भी रिकॉर्ड है, उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 557 मिनट में शतक लगाया था।
भारत के ख़िलाफ़ नज़र का रिकॉर्ड काफ़ी अच्छा है, साल 1983 में उन्होंने टीम इंडिया के ख़िलाफ़ 231 रन की पारी खेली थी। साल 1984 में जब फ़ैसलाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच जारी था, तब भारत ने पहली पारी में 500 रन बनाए थे। इस दौरान संदीप पाटिल ने 127 और रवि शास्त्री ने 139 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान की पहली पारी में जब स्कोर 674 रन पर 6 विकेट था, तब शिवलाल यादव ने नज़र को गेंद फेंकी जो बल्ले से लगती हुई सैय्यद किरमानी के दस्ताने में जा पहुंची। आउट होने से पहले नज़र का निजी स्कोर 199 रन था।