बिग बैश लीग के हर सत्र में कुछ न कुछ खास होता है। पिछले सत्र में एक सुरक्षा कर्मी ने बाउंड्री पर कुर्सी पर बैठे-बैठे कैच ले लिया था और ये बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी थी। इस सत्र में भी बिग बैश ने क्रिकेट प्रेमियों को एक और रोमांचक घटना से रूबरू कराया। बिग बैश लीग में काफी अच्छे कैच देखने को मिले हैं, लेकिन बाउंड्री पर इस तरह का रिले कैच पहली बार देखने को मिला। एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मुकाबले में बाउंड्री पर एक शानदार कैच देखने को मिला। बेन लाफलिन और जेक वेदरलेड ने मिलकर बाउंड्री पर इस कैच को पकड़ा जिसे बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है।
'The best catch you'll ever see!' https://t.co/4eMXu8cUiG #BBL07 pic.twitter.com/7PQd5qp3xC
— KFC Big Bash League (@BBL) January 22, 2018
एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गये मुकाबले की पहली पारी में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 173 रन बनाये। दूसरी पारी की 16वें ओवर में लेग स्पिनर राशिद खान गेंदबाजी कर रहे थे, ड्वेन ब्रावो बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच जीतने के लिये ब्रावो को बड़े शॉट्स खेलने की जरुरत थी। राशिद खान की गेंद पर ब्रावो ने एक बड़ा शॉट लगाया, ऐसा लग रहा था की गेंद बाउंड्री पार कर लेगी लेकिन लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे बेन लाफलिन ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को लपक लिया। लेकिन बेन लाफलिन का संतुलन बिगड़ गया और वो बाउंड्री पर गिरने लगे, गिरने से पहले लाफलिन ने गेंद को पास खड़े जेक वेदरलेड की ओर फेंक दिया। जेक वेदरलेड ने पीछे की तरफ डाइव लगाया और गेंद को लपक लिया। इस कैच को देखकर सभी दर्शक हैरानी में पड़ गये, यहाँ तक की बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो भी चौंक गये। कैच के बारे में पूछने पर वेदरलेड ने बोला, "I couldn't believe it. I thought I was just a bystander and then I thought maybe I was in the game." ("मैं भरोसा नहीं कर पा रहा था। मुझे लगा की मैं सिर्फ एक दर्शक हूँ, फिर मुझे लगा की मैं भी खेल में हूँ।")
Ridiculous! ? #BBL07 pic.twitter.com/QY4YN6zFGg
— cricket.com.au (@CricketAus) January 22, 2018
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 27 रनों से यह मैच जीत लिया और इसी के साथ स्ट्राइकर्स ने बिग बैश लीग के सेमीफइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।