मौजूदा दौर में खेल रहे भारतीय मूल के क्रिकेटरों की एकादश

amla-1473248450-800

एक समय था जब विश्व क्रिकेट में भारतीय मूल के क्रिकेटरों की तूती बोलती थी। इसके सबसे बड़े उदाहरण वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने वाले एल्विन कालीचरण, सोनी रामदीन और रोहन कन्हाई हैं। इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद ये ट्रेंड चलता रहा न्यूज़ीलैंड की तरफ जीतन पटेल और इंग्लैंड की तरफ नासिर हुसैन जैसे खिलाड़ियों ने दुनिया भर में खूब नाम कमाया। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए मोंटी पनेसर और समित पटेल ने भी बतौर स्पिन गेंदबाज़ अपना करियर बनाया। भारत के सांसद शशि थरूर ने हाल ही में एक आर्टिकल में भारतीय मूल के विदेशी खिलाड़ियों की एकादश और देश की एकादश से मैच कराने की बात लिखी। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने एक ऐसी भारतीय मूल की विदेशी टीम चुनी है, जिसकी एकादश कुछ इस प्रकार है:


#1 हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

वैसे तो पूर्व में दक्षिण अफ्रीका के पास कई बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ रहे हैं, लेकिन मौजूदा दौर में अफ़्रीकी टीम में अमला बेहतरीन सलामी बल्लेबाज़ हैं। वह लगातार प्रोटीज टीम के लिए रन बना रहे हैं। वह टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों प्रारूप में शानदार बल्लेबाज़ी करते हैं। अमला मूलत: भारत के गुजरात शहर के हैं। अमला ने पीटीआई से 2010 में कहा था, “मेरे दादा भारत से थे, लेकिन मैं दक्षिण अफ़्रीकी हूँ। जब लोग मुझसे पूछते हैं कि भारत के खिलाफ खेलना कैसा लगता है तो मैं मुस्कुरा देता हूँ।” अमला ने अब तक 94 टेस्ट मैचों में 25 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 7470 रन बना चुके हैं। #2 स्वप्निल पाटिल(यूएई) swapnil-patel-1473248581-800 पाटिल काफी आक्रामक खिलाड़ी हैं और साल 2014 में वह उन सात खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने अपना डेब्यू वर्ल्डकप क्वालीफ़ायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ किया था। वह उस मैच में शतक के बेहद करीब 99 रन पर आउट हो गए थे। पाटिल मूलत: भारत के मुंबई शहर के रहने वाले हैं। वह राज्य स्तर पर मुंबई के लिए अंडर-19 और अंडर-22 टीम में खेल चुके हैं। साल 2005 में वह यूएई चले गये जहाँ उन्होंने उनके लिए क्रिकेट खेलनी की बात कही। तो उन्हें टीम में शामिल किया गया। साल 2015 के वर्ल्डकप में वह यूएई टीम के नियमित सदस्य रहे थे। #3 किंचित शाह (हांगकांग) kinchit-1473249084-800 किंचित शाह भारत में पैदा हुए, लेकिन वह हांगकांग के लिए साल 2014 से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने अपना पहला मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था। उन्होंने 4 वनडे में 34 के अधिकतम स्कोर की मदद से अबतक 58 रन बनाए हैं। शाह का जन्म 1995 में मुंबई में हुआ था। उसके बाद वह हांगकांग शिफ्ट हो गये। उन्होंने हांगकांग के लिए अंडर-15, अंडर-16, अंडर-17 और अंडर-19 क्रिकेट भी खेला है। टी-20 में उन्होंने साल 2012 में कनाडा के खिलाफ डेब्यू किया था। उसके बाद वह टीम के नियमित सदस्य रहे और स्पिन गेंदबाज़ी करते हैं। #4 दिनेश रामदीन(वेस्टइंडीज) denesh-1473249252-800 त्रिनिदाद का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ भोजपुरी मूल से संबंध रखता है। साल 2005 में रामदीन ने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। बतौर विकेटकीपर रामदीन के नाम टेस्ट में उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। साथ ही इस प्रारूप में उनका औसत 25.87 का है। उन्होंने डैरेन गंगा के बाद त्रिनिदाद टोबागो की कप्तानी साल 2011 से संभाली है। टेस्ट में उनके नाम 4 शतक दर्ज हैं। 2 इंग्लैंड के खिलाफ एक बंगलादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ। वहीं वनडे में उन्होंने 136 मैचों में 2121 रन बनाये हैं। मई 2014 में वह विंडीज के टेस्ट कप्तान भी सैमी को हटाकर बनाये गये थे। #5 कृष्णा चंद्रन(यूएई) krishna-1473249403-800 चंद्रन यूएई के लिए खेलने वाले केरल के पहले खिलाड़ी हैं, जो आज मलयाली लोगों की शान बढ़ा रहे हैं। साल 2014 मई में वह पहली बार यूएई टीम में एशियन क्रिकेट कौसिल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए शामिल किए गये। साल 2010 में वह भारत से यूएई गये थे। चंद्रन बंगलौर में अपने कॉलेज के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में खेले थे। लेकिन जब उन्हें भारत में संभावनाएं कम नजर आयीं तो वह 2010 में यहाँ से यूएई चले गये। जहाँ कई क्लब क्रिकेट में उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल किया। उन्होंने अभी तक 12 वनडे मैचों में 134 रन और 7 विकेट लिए हैं। #6 रवि बोपारा(इंग्लैंड) bopara-1473249656-800 भारत के गुजरात मूल के रहने वाले इंग्लैंड के आलराउंडर बोपारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 120 मैचों में 2695 रन बनाये हैं। जहाँ उनका उच्च स्कोर 101 है। वहीं 40 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। 38 टी-20 मैचों में बोपारा ने 711 रन और 40 विकेट लिए हैं। फ़िलहाल वह टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2010 बोपारा ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए इंडियन एक्सप्रेस से बताया था, “मुझे याद है जब मैं फगवाड़ा में चिड़ियों और पतंगों को देखने अपने छत पर जाता था। जहाँ काफी कम लोग होते थे और शांति होती थी। मुझे वह जगह बहुत पसंद थी। मैं जल्द ही वहां जाऊंगा।” #7 सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) sunil-narine-1469879413-800 इस वक्त दुनिया के सबसे रहस्यमयी स्पिनरों में सुनील नरेन आते हैं। नरेन हमेशा से अपनी कसी हुई गेंदबाज़ी और विकेट लेने के लिए जाने जाते रहे हैं। खासकर वह टी-20 में काफी खतरनाक साबित हुए हैं। कैरम, नकल और स्किडर जैसी उनकी गेंदें बल्लेबाजों को खासा परेशानी में डालती थीं। टी-20 वर्ल्ड कप 2012 का वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका अहम थी। हालाँकि उनके ऊपर गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर सवाल भी उठे। लेकिन उन्होंने हर बार अच्छी वापसी की है। टी-20 में आज वह नम्बर एक गेंदबाज़ हैं। साल 2016 के टी-20 वर्ल्डकप की टीम में चुने जाने के बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया था। क्योंकि वह अपने एक्शन पर और काम करना चाहते थे। लेकिन अप्रैल में उन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए खेला था। नरेन के पिता भारतीय हैं। #8 देवेंदर बिशु(वेस्टइंडीज) bishoo-1473250004-800 वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेन्द्र बिशु गयाना के लिए खेलते हैं। साल 2010 में उन्हें सीपीएल में मैन ऑफ़ द सीरीज मिला था। जिसकी मदद से साल 2011 में उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गयी। उसी साल उन्हें आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर का अवार्ड भी मिला था। बिशु के पिता भारतीय थे उनका नाम मोहनलाल था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए बिशु ने कहा था, “ मेरे पिता के डेथ के बाद मैंने जो करना चाहा उसके लिए काफी मेहनत की।” बिशु ने 18 टेस्ट में 59 विकेट लिए हैं। साथ ही 5 टी-20 में उन्हें 6 विकेट मिले हैं। #9 गुरिंदर संधू (ऑस्ट्रेलिया) gurinder-sandhu-1473250228-800 गुरिंदर ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा तेज गेंदबाज़ हैं। साल 2015 में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला। उनके माता-पिता भारतीय हैं। जो भारत से 1980 में ही ऑस्ट्रेलिया चले गये थे। उनके पिता इक़बाल टैक्सी ड्राईवर हैं जिन्होंने संधू को क्रिकेट में काफी मदद की। हालाँकि अभी संधू ऑस्ट्रेलियाई टीम में नियमित नहीं हैं। एक साल पहले उन्होंने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन अभी उनकी उम्र 22 साल है। #10 ईश सोढ़ी (न्यूज़ीलैंड) sodhi-1473250365-800 लंबे कद के इस लेग स्पिनर ने साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था। उसके बाद वह टी-20 टीम में शामिल हुए। हाल ही भारत में सम्पन्न हुए टी-20 वर्ल्डकप में उन्होंने भारत के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अभी सोढ़ी को 60 अंतर्राष्ट्रीय विकेट मिले हैं साथ ही उन्होंने 60 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। 23 साल के इस युवा क्रिकेटर के माता-पिता पंजाब के लुधियाना से ऑकलैंड चले गये थे। सोढ़ी अपना आदर्श भारत के अनिल कुंबले को मानते हैं। #11 मुनिस अंसारी (ओमान) munis-ansari-1473250599-800 अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू करने वाले मुनिस ने अब तक 11 टी-20 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। उनका एक्शन कमोबेश लसिथ मलिंगा जैसा है। अंसारी मुंबई के लिए अंडर-16 में खेल चुके हैं। उसके बाद वह ओमान चले गये। हाल ही टी-20 वर्ल्डकप अंसारी ने अपने एक्शन से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। कई कमेंटेटर ने उनके एक्शन की तुलना लसिथ मलिंगा से किया था। लेखक देबदूत दास, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी

Edited by Staff Editor