Ad
त्रिनिदाद का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ भोजपुरी मूल से संबंध रखता है। साल 2005 में रामदीन ने श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। बतौर विकेटकीपर रामदीन के नाम टेस्ट में उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। साथ ही इस प्रारूप में उनका औसत 25.87 का है। उन्होंने डैरेन गंगा के बाद त्रिनिदाद टोबागो की कप्तानी साल 2011 से संभाली है। टेस्ट में उनके नाम 4 शतक दर्ज हैं। 2 इंग्लैंड के खिलाफ एक बंगलादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ। वहीं वनडे में उन्होंने 136 मैचों में 2121 रन बनाये हैं। मई 2014 में वह विंडीज के टेस्ट कप्तान भी सैमी को हटाकर बनाये गये थे।
Edited by Staff Editor