Ad
चंद्रन यूएई के लिए खेलने वाले केरल के पहले खिलाड़ी हैं, जो आज मलयाली लोगों की शान बढ़ा रहे हैं। साल 2014 मई में वह पहली बार यूएई टीम में एशियन क्रिकेट कौसिल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए शामिल किए गये। साल 2010 में वह भारत से यूएई गये थे। चंद्रन बंगलौर में अपने कॉलेज के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में खेले थे। लेकिन जब उन्हें भारत में संभावनाएं कम नजर आयीं तो वह 2010 में यहाँ से यूएई चले गये। जहाँ कई क्लब क्रिकेट में उन्होने अच्छा प्रदर्शन किया और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल किया। उन्होंने अभी तक 12 वनडे मैचों में 134 रन और 7 विकेट लिए हैं।
Edited by Staff Editor