Ad
भारत के गुजरात मूल के रहने वाले इंग्लैंड के आलराउंडर बोपारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007 में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक 120 मैचों में 2695 रन बनाये हैं। जहाँ उनका उच्च स्कोर 101 है। वहीं 40 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। 38 टी-20 मैचों में बोपारा ने 711 रन और 40 विकेट लिए हैं। फ़िलहाल वह टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2010 बोपारा ने आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए इंडियन एक्सप्रेस से बताया था, “मुझे याद है जब मैं फगवाड़ा में चिड़ियों और पतंगों को देखने अपने छत पर जाता था। जहाँ काफी कम लोग होते थे और शांति होती थी। मुझे वह जगह बहुत पसंद थी। मैं जल्द ही वहां जाऊंगा।”
Edited by Staff Editor